Categories: हिमाचल

‘मोदी और जयराम जी हमारे गांव की और भी देखो’

<p>देवभूमि हिमाचल विकास की राह पर आगे तो बढ़ रहा है लेकिन यहां के आज भी कई गांव ऐसे हैं जो सड़क सेवा से महरूम हैं। जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के दुर्गम पंचायत टेटयाना&nbsp; खाड़ो गांव के लोगों को रोड ना होने के कारण मजबूरन मरीजों को पीठ पर उठा के 3 किलोमीटर चढ़ाई चढ़ कर रोड तक ले जाना पड़ता है। क्यों सरकार इसकी और ध्यान नहीं दे रही है। लोगों ने मोदी और जयराम सरकार से मांग की है कि एक बार उनके गांव का हाल भी गांव का हाल भी देखा जाए।</p>

<p>सिस्टम के बड़े-बड़े दावों की पोल तब खुलती है जब धरातल की सच्चाई कुछ और ही बयां करती है। मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे गांव के लोग आज 72 साल बाद भी शिक्षा सड़क पानी से वंचित है एक और केंद्र और प्रदेश सरकार धरातल पर किसानों की आमदनी बढ़ाई जाएगी किसानों को हर प्रकार की सुविधाएं भी पहुंचाई जाएगी पर जब पूरा गांव हैं सड़क शिक्षा पानी से महरूम हो तो यह सारे किए वादे फेल हो जाते हैं। इसे शासन प्रशासन या नेताओं की लापरवाही कहें या अनदेखी। लेकिन सच्चाई तो यही है कि जो वहां पर आज भी अपना गुजर-बसर कर रहे हैं, उनकी हालत देखने वाला कोई नहीं।</p>

<p>समस्या यह है कि आजादी के 72 साल बीत जाने के बावजूद भी इस गांव में रोड की सुविधा अभी तक नहीं पहुंची है। रोड ना होने के कारण गांव के लोगों को हर समान पीठ पर उठाकर घर तक पहुंचाना पड़ता है। लोगों को रोड ना होने के कारण इतनी समस्या है कि छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल के लिए 6 किलोमीटर घने जंगल के रास्ते पैदल आना-जाना करना पड़ता है। ऐसे में रोज अभिभावकों को अपने बच्चों के चिंता सताए जाती है कि कोई रास्ते में कोई अनहोनी ना हो जाए।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>दर्दभरा हादसा</strong></span></p>

<p>गर्भवती महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार हर प्रकार की सुविधाएं दे रही हैं लेकिन यह सुविधाएं बड़े-बड़े लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है&nbsp; गांव की महिलाओं ने बताया गर्भवती महिला को पगडंडी में उठाकर सड़क तक पहुंचाने की कोशिश की परंतु महिला ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म देकर अपना दम तोड़ दिया। यही नहीं बच्चों को अभी डॉक्टर की सुविधा ना मिलने के कारण जुड़वा बच्चों ने भी अपना दम तोड़ दिया। ऐसी घटनाओं को देखकर क्षेत्र की महिलाएं काफी चिंतित है और प्रदेश और केंद्र सरकार से रोड की गुहार लगा रही हैं।</p>

<p><span style=”color:#e67e22″><strong>लोगों का कहना</strong></span></p>

<p>हिंदुस्तान में रहने वाले हम हिंदुस्तान के ही निवासी हैं। यहीं अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। क्यों सरकार हमारी अनदेखा कर रहे हैं, हमें क्यों मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है? क्षेत्र के लोगों ने बताया कि हमने कई बार स्थानीय नेताओं से रोड की मांग उठाई है पर इलेक्शन के दौरान वोट मांगने तो आ जाते हैं और हर बार वादा करके चले जाते हैं। उसके बाद गांव में देखने तक नहीं आते। सबसे ज्यादा परेशानी हमारे स्कूली बच्चों को हो रही है जिन्हें लगभग 6 किलोमीटर रोज पैदल स्कूल आना जाना पड़ता है। जिसमें की कई छोटे बच्चे भी होते हैं। स्कूली बच्चे भी कई बार रास्ते में गिर कर उन्हें चोटे लगती रहती हैं। हम प्रशासन से यह&nbsp; कहना चाहते हैं कि जल्द से जल्द हमें रोड की सुविधा दी जाए ताकि हमारी समस्या का समाधान हो सके। लोगों ने केंद्र और प्रदेश सरकार से हाथ जोड़कर जोरदार आग्रह किया है गांव तक कम से कम सड़क तो पहुंचाई जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।</p>

<p>हमारी&nbsp; टीम जब मौके पर पहुंची और लोगों की समस्या सुनी जहां केंद्र सरकार 4G से 5G के सपने देख रहा है। वहीं इस तिलोक मूलभूत सुविधाओं से भी कोसों दूर है गांव के लोग आदि मानव के जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। यहां के वोट मांगने वाले पंचायत प्रधान,&nbsp; नेताओं और प्रशासन को क्यों इन गांव के लोगों पर दया नहीं आई। क्यों इन मासूमों को अनदेखा कर रहे हैं?&nbsp; प्रदेश सरकार से आग्रह करता है ऐसे गरीब लोगों की सहायता की जाए उन्हें मात्र 3 किलोमीटर का रोड दिया जाए ताकि इनकी इस विकराल समस्या का से उभर सकें।</p>

<p>&nbsp;</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

टनल निर्माण और आधुनिक तकनीक से आएगी जनजातीय विकास में तेजी

Tribal Areas Development:  राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…

6 hours ago

राज्य चयन आयोग ने 6 पदों के लिए फाइनल रिजल्ट घोषित किए

HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…

6 hours ago

इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन ने ग्राम पंचायत घूंड में आयोजित किया निशुल्क चिकित्सा शिविर

Free Medical Camp Shimla :  विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…

9 hours ago

पोर्टमोर स्कूल को ‘मुकुट का गहना’ कहते हुए शिक्षा मंत्री ने की तारीफ

शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…

10 hours ago

18 से 21 दिसंबर तक धर्मशाला के तपोवन में तपेगा शीतसत्र

HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…

10 hours ago

अणु में अग्निवीर भर्ती की तैयारियों का डीसी ने किया निरीक्षण

हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…

10 hours ago