भारी बरसात के कारण क्रोसिंग के पास एम सी पार्किंग में महिला एवं बाल विकास विभाग निदेशालय व निदेशालय की ऊपरी मंजिल में बहुत पानी भरने के कारण कार्यालय के अधिकतर कमरों में पानी भर गया है तथा बिजली के मुख्य कंट्रोल पैनल में से भी पानी झरने की तरह बह रहा है जिस कारण शॉर्ट सर्किट होने का खतरा है व जान-माल होने का खतरा पैदा हो गया है।
एहतियातन तौर पर विद्युत विभाग द्वारा बिजली बाधित कर दी गई है। जब तक पानी का रिसाव बंद नहीं होता तब तक किसी भी तरह की दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी। इस सन्दर्भ में यह निवेदन है कि कार्यालय में लगभग सारा कार्य स्टील से किया गया है और यदि इस समय बिजली का प्रयोग किया जाता है तो यहाँ पर करंट लगने के कारण कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है।
इसके अतिरिक्त यह भी सूचित किया जाता है कि निदेशालय में अग्निशमन की पाइपों के लिए जो जगह बनाई गई है वहां से पानी का बहुत रिसाव हो रहा है तथा जगह-जगह से पानी का रिसाव होने के कारण निदेशालय के सभी स्टोरों में काफी पानी भरने के कारण रिकार्ड खराब हो रहा है जिसके लिए सभी कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से कोई जिम्मेदारी नहीं ले सकते।
ड्रेनेज (Drainage) पाइप भी जगह-जगह से लीकेज कर रही है जिसके कारण सभी शौचालय व अधिकारियो / कर्मचारियों के कमरों में लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। दो अधिकारियों के कमरों में तो पानी झरने की तरह बह रहा है। इस बरसात में इस कार्यालय में पानी का रिसाव होने की यह तीसरी घटना है। महोदया अभी तो यह बरसात की शुरूआत है जबकि वर्षा ऋतु/मानसून का पूर्ण रूप से आना अभी बाकी है अतः अधिक वर्षा होने से नुकसान बढ़ भी सकता है।
इस संदर्भ में हम सभी कर्मचारियों का सुझाव है कि सचिव महोदय, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग से निदेशालय परिसर का दौरा करवाया जाए तथा वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया जाए। इसके अतिरिक्त ऐसी स्थिति में अचानक कोई दुर्घटना/अनहोनी होती है तो कार्यालय/भवन से बाहर निकलने की कोई व्यवस्था भी नहीं है।
अतः आपसे निवेदन है कि भवन का मरम्मत कार्य तुरन्त प्रभाव से करवाने की कृपा करें तथा जब तक कार्य पूर्ण नहीं हो जाता तब तक कार्य (Office work) बाधित रहेगा। अन्त में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी यह निवेदन करते हैं कि उपरोक्त तथ्यों के मद्देनजर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के अनुकंपा की जाए ताकि सभी कर्मचारी सुरक्षित रहें एवं कार्य (Office work) भी बाधित न हो।
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…