Follow Us:

सूखे से राहत, 25 फरवरी से फिर से बर्फबारी और बारिश के आसार 

|

  • स्पीति में 42 सेमी बर्फबारी, बिलासपुर में 56 मिमी बारिश – हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में हुई बारिश और बर्फबारी।
  • सूखे से राहत – जनवरी से फरवरी तक 80% वर्षा की कमी थी, जो अब घटकर 44% रह गई।
  • 25 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय – 1 मार्च तक अच्छी बारिश और बर्फबारी की संभावना।

Spiti Records 42 cm Snow, Bilaspur Sees 56 mm Rainfall: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रहे सूखे से किसानों और बागवानों को कुछ राहत मिली है। बीते दिन ऊपरी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई, जबकि निचले और मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, स्पीति में 42 सेंटीमीटर और केलांग में 36 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, जबकि बिलासपुर जिले में सर्वाधिक 56 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि 20 फरवरी को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश हुई, जिससे सूखे का प्रभाव कम हुआ है। 1 जनवरी से 19 फरवरी तक हिमाचल में सामान्य से 80% कम बारिश-बर्फबारी हुई थी, लेकिन अब यह कमी घटकर 44% रह गई है।

मौसम विभाग ने 25 फरवरी से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान जताया है, जिससे 1 मार्च तक प्रदेश में अच्छी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इससे जल स्रोतों को भरने में मदद मिलेगी और खेती-किसानी पर पड़े सूखे के असर को कम किया जा सकेगा।