जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत तल्याणा की निवासी 46 वर्षीय महिला गंभरी देवी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू से उसे सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है l 46 वर्षीय पीड़ित महिला गंभरी देवी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि उसे सुरक्षा प्रदान की जाए l पीड़ित महिला गंभरी देवी का कहना है कि उसका पति मानसिक व शारीरिक तौर पर विकलांग है l जीवन भर कड़ा संघर्ष कर उसने अपने दो बच्चों का पालन पोषण कर उन्हें पढ़ाया है l अपने बुजुर्ग सास और ससुर की भी उसने आखरी दम तक देखभाल एवं सेवा की है l मेरे पति के बीमार एवं विकलांग होने की स्थिति में मेरे जेठ व बुजुर्ग सास और ससुर की किसी भी तरह की कोई भी सहायता नहीं की है l उसके जेठ ने उसके बच्चों के द्वारा भेजी गई धनराशि ₹25000 को भी जालसाजी कर उनके खाते से निकला लिया है l
पीड़िता का कहना है कि दुख की बात है कि अक्सर मेरा जेठ उसके साथ गाली – गलौज एवं मारपीट करता है l पहले छोटी मोटी तकरार होती रहती थी लेकिन 14 अगस्त को सड़क के चौराहे पर उसके जेठ ने सरेआम उसकी बेरहमी से पिटाई की उसकी छाती पर बैठ गया l वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने उसे उसके चंगुल से छुड़ाया l उसकी जेठ व परिवार ने उसे जान से मारने की धमकी दी है l जिसके कारण अपने आप को असुरक्षित समझ रही है l पीड़ित महिला का कहना है कि एक प्रिंसिपल के द्वारा अपनी भाभी की हत्या बेरहमी से कर दी गई थी इसी तरह का हादसा के साथ कभी भी गठित हो सकता है क्योंकि उसके जीत की बुरी नजर उनकी जमीन पर है जिसे वह किसी भी कीमत पर हथियाना चाहता है l
पीड़ित महिला का कहना है कि और मेवा बीडीसी मेंबर भी रह चुकी है लोगों के साथ उसका बहुत अच्छा व्यवहार है l आज तक कभी भी उसने किसी के साथ गाली गलौज झगड़ा नहीं किया है लेकिन उसके जेठ उसके परिवार के द्वारा संपत्ति के लालच में उस पर अत्याचार ढहाए जा रहे हैं l पीड़ित महिला गंभरी देवी का सरकार से आग्रह है कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ किनारे को अगर सार्थक करना है तो इस विपदा के समय में उसके साथ किए गए अत्याचारों की जांच करवा कर आरोपी उसके जेठ को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए ताकि उसे न्याय मिल सके l वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रवक्ता डीएसपी राजकुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि महिला पुलिस थाना बिलासपुर में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है l
Blog: Shivansu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…
PWD Multi-Task Workers ₹5000: हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग में नियुक्त करीब 4,800…
कांगड़ा एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक डिसड्रोमीटर से मौसम अध्ययन को मिलेगा नया आयाम भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम…
Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…