बरसात का आगमन होते ही पहाड़ी राज्य उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक कई जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सामान्य जन-जीवन इन कारणों से बाधित हो जाता है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना समेत इसके आसपास क्षेत्रों में गुरुवार की शाम तेज हवा के साथ झमाझम वर्षा ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी है. मौसम विभाग ने आज कर्नाटक, गोवा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, महाराष्ट्र, केरल, झारखंड, सहित बिहार, गुजरात, तेलंगाना सहित देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है.
वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल की बात की जाए तो प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 16 जुलाई तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. इसके लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन लगातार बारिश होने की संभावना है. वहीं, तगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले भी उफान पर हैं. ऐसे में प्रशासन ने लोगों को नदी नालों के पास जाने की मनाही की है.
वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना जिले में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा बिलासपुर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.