Follow Us:

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केलांग में योगाभ्यास सत्र आयोजित 

डेस्क |

जनजातीय  जिला लाहौल स्पीति  में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केलांग में सुबह 7 बजे जिम्नेजियम हाल  मे योगाभ्यास करवाया गया. इस मौके पर उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

जिला आयुष अधिकारी डॉ बृजनंदन शर्मा ने उपायुक्त राहुल कुमार का लाहौली टोपी व खतक पहनाकर अभिनंदन किया. उपायुक्त ने   दीप प्रज्वलन के उपरांत विधिवत रूप से योगाभ्यास सत्र में शामिल होकर शुभारंभ किया और डॉक्टर सुशीला ने योग सत्र का संचालन  किया.

 योगाभ्यास में एसडीम रजनीश शर्मा डीएसपी लाहौल स्पीति मनीष चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय युवक व महिला मंडल के सदस्यों ने भी भाग लिया.

योगा अभ्यास के उपरांत उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग है. वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है- धरती ही परिवार है। इस थीम का मतलब धरती पर सभी लोगों के स्वास्थ्य के लिए योग की उपयोगिता से है. योग दिवस का महत्व लोगों के बीच मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को बढ़ावा देना है.

उपायुक्त ने कहा कि आज के इस बदलते परिवेश में स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए जरूरी है. उपायुक्त  ने कहा कि लाहौल स्पीति जैसे कठिन भौगोलिक परिवेश में रहने वाले लोगों  को स्वस्थ रहने  के लिए यह एक जिला आयुष विभाग द्वारा अच्छा प्रयास किया गया.

उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और इसकी रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कर के लोगों को जागरूक करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकारात्मक संदेश दिया है.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्टिंगिरी में योगाभ्यास किया और इसके अतिरिक्त जिला के अन्य शिक्षण संस्थानों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई.