Follow Us:

Video:एक हिमाचली समेत अमेरिका से 112 भारतीयों का डिपोर्टेशन, अमृतसर पहुंचा तीसरा बैच

|

Illegal Indian Immigrants: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों का तीसरा बैच 16 फरवरी की रात 10 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा। अमेरिकी एयरफोर्स के C-17 A ग्लोबमास्टर विमान में आए 112 लोगों में हरियाणा के 44 और पंजाब के 33 नागरिक शामिल हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों के भी लोग इस बैच में शामिल थे।

पूछताछ के बाद लोगों को घर भेजा गया

करीब 6 घंटे तक चली पूछताछ और औपचारिकताओं के बाद इन लोगों को घर भेज दिया गया। हरियाणा के नागरिकों को पुलिस द्वारा लाई गई वॉल्वो बस से रवाना किया गया, जबकि पंजाब और अन्य राज्यों के नागरिकों को निजी वाहनों से उनके घरों के लिए भेजा गया।

अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी हुई प्रक्रिया

इस दौरान अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी भी एयरपोर्ट पहुंचीं। उन्होंने बताया कि सभी डिपोर्ट किए गए नागरिक शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं और कुछ लोगों के साथ छोटे बच्चे भी शामिल थे, जिनके लिए आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गईं।

 

अब तक 335 भारतीय डिपोर्ट किए गए

अमेरिकी प्रशासन द्वारा अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। अब तक तीन बैच में कुल 335 भारतीयों को देश वापस भेजा जा चुका है। बताया जा रहा है कि भविष्य में लगभग 18,000 और भारतीयों को डिपोर्ट किया जा सकता है, जिनमें से 5,000 केवल हरियाणा से हैं।

पहले भी हो चुका है डिपोर्टेशन

  • 5 फरवरी को 104 भारतीयों को अमेरिका से वापस भेजा गया था।
  • 16 फरवरी की रात 11:30 बजे 116 भारतीयों का दूसरा बैच अमृतसर पहुंचा।
  • इनमें से अधिकांश को एयरपोर्ट पर ही परिवारों से मिलने का मौका दिया गया और फिर पुलिस की निगरानी में घर भेजा गया।