Follow Us:

CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाया, पैनल ने लिया फैसला

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को सिलेक्शन पैनल की मीटिंग के बाद हटा दिया गया है। पैनल समिति ने उन्हें हटाने की सिफारिश की थी। इस संबंध में बुधवार की रात बैठक हुई थी, लेकिन उस वक्त फैसला नहीं हो पाया था। गुरुवार को एक बार फिर मोदी की अगुवाई वाली पैनल कमेटी की बैठक हुई जिसमें उन्हें हटाने का फैसला लिया गया। सलेक्शन कमेटी ने 2-1 से आलोक वर्मा को उन्हें पद से हटाने का फैसला किया।

करीब 77 दिनों के बाद सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा जब दफ्तर पहुंचे तो वो एक्शन में दिखे थे। सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव द्वारा किए गए ट्रांसफर ऑर्डर्स को उन्होंने पलट दिया था। लेकिन उनके पद पर बने रहने के मुद्दे पर पैनल कमेटी की मीटिंग बुधवार को हुई थी हालांकि उस वक्त कोई फैसला नहीं हुआ। गुरुवार को एक बार फिर 7 लोक कल्याण मार्ग में पैनल कमेटी की मीटिंग जारी है।

बता दें कि पैनल में पीएम के अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और जस्टिस ए के सीकरी शामिल हैं। इस बीच उन्होंने कुछ और अधिकारियों के तबादले किए हैं।