Follow Us:

दो दिन बाद देश में कम हुए कोरोना के मामले, 24 घंटे में 16 हजार 135 केस

देश में कोरोना के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं लेकिन दो दिन बाद केस कम जरूर हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना केस का आंकड़ा 16 हजार पार कर गया है.

डेस्क |

देश में कोरोना के मामले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं लेकिन दो दिन बाद केस कम जरूर हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना केस का आंकड़ा 16 हजार पार कर गया है. आज देश में कोरोना संक्रमण के 16,135 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से देश में 24 मरीज़ों की मौत हो गई है.

आज भी केरल राज्य कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में आगे है. केरल में 3,322 नये मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में आज 5 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया. केरल के बाद आज दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. आज यहां 2,692 नये मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि इस राज्य में 6 मौतों का आंकड़ा सामने आया है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 43 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 42 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. 43 मरीज़ो में से 1 मरीज़ अस्पताल में भर्ती किया गया है. हिमाचल में 672 मामले सक्रीय हैं और मौत का आंकड़ा शून्य हैं. हिमाचल प्रदेश में हमेशा की तरह पिछले 24 घंटों भी जिला कांगडा आंकड़ों में आगे है.