देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में एक दिन का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। अब देश कोरोना वायरस संक्रमण मामले में 7वें पायदान पर पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 लाख 90 हजार 535 हो गए हैं। 24 घंटे में कोरोना के 8392 केस मिले हैं और 230 लोगों की जान गई है। मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी कोरोना वायरस के 93 हजार 322 एक्टिव केस हैं। अब तक 5 हजार 394 मरीज काल का ग्रास बन चुके हैं और 91 हजार 818 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, एक विदेशी लौट चुका है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर आ गया है। इस वायरस देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र हुआ है। महाराष्ट्र में 65 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।