Follow Us:

इंडिया पवेलियन के उद्घाटन पर बोलीं दीपिका पादुकोण ‘एक दिन कान्स भारत में होगा’

डेस्क |

डेस्क। फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण को इस साल का जूरी मेंबर चुना गया है। इंडिया पवेलियन के उद्घाटन के दौरान दीपिका पादुकोण ने कहा, भारत महानता के शिखर पर है, यह तो बस शुरुआत है। एक दिन आएगा जब मुझे सच में विश्वास हो जाएगा कि भारत को कान्स में नहीं होना पड़ेगा, लेकिन कान्स भारत में होगा।’

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने अनुराग ठाकुर ने 75वें कान्स फिल्म समारोह में इंडिया पवेलियन का उद्घाटन किया। विशेष कार्यक्रम में आर. माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तमन्ना भाटिया और अन्य सहित कई भारतीय हस्तियों ने भी भाग लिया।

गौरतलब है कि फ्रांस में 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। ये फेस्टिवल 28 मई तक चलेगा। इस बार प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा को सेलिब्रेट किया जा रहा है। भारत को कान्स के लिए पहली बार ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ चुना गया है।