Follow Us:

प्रेमी के झगड़े के बाद 25 वर्षीय व्लॉगर नहर में कूदी, मौत

  • दिल्ली की व्लॉगर श्रुतिका ने प्रेमी से झगड़े के बाद पानीपत नहर में छलांग लगाई, शव सोनीपत से बरामद
  • प्रेमी संजीत मान भी नहर में कूदा, लेकिन बाहर निकलने में रहा सफल, पुलिस जांच में जुटी
  • मोबाइल चैट से खुलासा – झगड़े के दौरान प्रेमी ने युवती की रिंग बेचने की बात कही थी

Delhi vlogger death mystery: हरियाणा के पानीपत में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दिल्ली की 25 वर्षीय व्लॉगर श्रुतिका ने नहर में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए प्रमी ने भी छलांग लगा दिया। लेकिन वह बच गया और ब्‍लागर का शव सोनीपत के खुबड़ू झाल से बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, श्रुतिका अपने लिव-इन पार्टनर संजीत मान के साथ झगड़े के बाद यह कदम उठाया था।

कैसे हुई घटना?


5 फरवरी की रात श्रुतिका अपने प्रेमी संजीत से मिलने पानीपत के जाटल रोड स्थित एक होटल में आई थी। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया। संजीत ने पुलिस को बताया कि झगड़े के बाद श्रुतिका ने नहर में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए वह भी कूदा, लेकिन वह खुद बाहर निकलने में सफल रहा, जबकि श्रुतिका पानी में डूब गई।

मोबाइल चैट से बड़ा खुलासा


श्रुतिका की मां शालिनी ने पुलिस को बताया कि 5 फरवरी की रात करीब 11 बजे उनकी बेटी ने मोबाइल चैट के जरिए बताया था कि संजीत के साथ उसकी बहस हो रही है। उसने यह भी बताया कि संजीत ने उसकी रिंग बेच दी है।

होटल स्टाफ ने दी जानकारी


6 फरवरी को जब श्रुतिका ने होटल से खाना ऑर्डर किया था, तब होटल कर्मचारियों ने उसे नहर में कूदते हुए देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और श्रुतिका का शव सोनीपत में बरामद किया गया।

पुलिस जांच जारी


पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। संजीत मान से लगातार पूछताछ की जा रही है कि क्या यह आत्महत्या थी या इसमें कोई साजिश थी।