News Desk समाचार First
Governor convoy accident in Lucknow : हिमाचल प्रदेश के गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल के काफिले में मंगलवार सुबह लखनऊ के शहीद पथ पर एक सड़क दुर्घटना हो गई। काफिले में शामिल तीन गाड़ियां, जिनमें एक एंबुलेंस भी शामिल थी, आपस में टकरा गईं।
हादसे की वजह एक ऑटो का काफिले में अचानक प्रवेश करना बताया जा रहा है। दुर्घटना के समय गवर्नर लखनऊ एयरपोर्ट से राजभवन की ओर जा रहे थे।यह घटना सुबह लगभग 8:30 बजे हुई जब शहीद पथ पर लूलू मॉल के पास अचानक एक ऑटो काफिले में घुस गया।
गाड़ियों को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा, जिससे पीछे की गाड़ियां असंतुलित होकर एक-दूसरे से टकरा गईं। हादसे में एसीपी गाजीपुर और पुलिस की गाड़ी में बैठे दो जवान मामूली रूप से घायल हुए।दुर्घटना के कारण शहीद पथ पर लंबा जाम लग गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ। गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल सुरक्षित हैं और घटना के बाद अपने निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं। वह 1989 से 1996 तक चार बार विधायक चुने गए और तीन बार केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। उनका राजनीतिक करियर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरू हुआ था।
Hamirpur: जिला मुख्यालय हमीरपुर में जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने नियमों की अवहेलना कर खुलेआम…
हिमाचल में पर्यटन विकास के लिए 2500 करोड़ रुपये खर्च करेगी राज्य सरकार कांगड़ा को…
ITBP soldier death cardiac arrest: आईटीबीपी के जवान विनोद कुमार (47) की ड्यूटी के दौरान…
अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के सांसदों ने वित्त मंत्री से मुलाकात…
जयराम ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पर पलटवार करते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा…
HimachalCabinet: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में हिमाचल प्रदेश के…