इंडिया

मार्च में मई जैसी गर्मी! कई जिलों में तापमान पहुंचा 40 डिग्री पार

अभी मार्च का महीना पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ और मई जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है. देश के कई हिस्सों में सूरज तपने लगा है. कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. राजधानी दिल्ली के सफदरजंग और लोधी रोड में रविवार को 38.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री अधिक है. पीतमपुरा में तो पारा 39.9 डिग्री तक चढ़ गया, जो एक रिकॉर्ड है. इससे पहले, मार्च 2013 में दिल्ली में पारा 40-42 डिग्री तक पहुंचा था.

मौसम विभाग लगातार कह रहा है कि इस बार गर्मी ज्यादा पड़ सकती है. विभाग के मुताबिक, राजस्थान में जो एंटी साइक्लोन आमतौर पर मार्च के आखिर में बनता है, इस बार जल्दी बन गया है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस भी सक्रिय नहीं है. इसके कारण थार मरुस्थल और पाकिस्तान से गर्म हवाएं आने लगी हैं, जो तापमान को बढ़ा रही हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी की संभावना जताई है. स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पलावत ने बताया कि इस बार मौसम की स्थिति सामान्य नहीं है. गर्मी समय से पहले आ गई है.

उत्तर भारत के कई इलाकों में कुछ दिनों से गर्म हवाएं चल रही हैं. दिल्ली समेत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और यूपी के कई हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ है. बीते 24 घंटों में राज्य का सबसे अधिक तापमान बांसवाड़ा में 42.4 डिग्री दर्ज किया गया. फलोदी में 42.2 डिग्री, डूंगरपुर में 41.7 डिग्री, टोंक में 41.3 डिग्री पारा चढ़ गया.

पश्चिमी यूपी की बात करें तो यहां भी कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री ऊपर है. गर्मी अधिक होने से दोपहर में लू जैसा अहसास हो रहा है. रात में भी गर्मी परेशान कर रही है. मध्य प्रदेश में भी अभी से गर्मी का असर दिखाई पड़ रहा है. रविवार को प्रदेश के चार जिलों में पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया. अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं.

तेजी से चढ़ रहे पारे की वजह से फसल प्रभावित होने की आशंका किसानों को सताने लगी है. किसानों का कहना है कि ज्यादा गर्मी में गेहूं समय से पहले पकने की संभावना है. खेतों में नमी घटेगी तो गेहूं का दाना सिकुड़ सकता है और ऐसे में उत्पादन कम होने का डर है. कृषि जानकारों का कहना है कि गेहूं का दाना सामान्य तापमान में पकता है लेकिन गर्मी ज्यादा होने पर दाना न तो अच्छी तरह फूलता है और न ही सही ढंग से पकता है. अधपका और सख्त दाना होने की वजह से गेहूं के स्वाद में भी कमी आ जाती है, पौष्टिकता भी कम हो सकती है.

Balkrishan Singh

Recent Posts

इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन ने ग्राम पंचायत घूंड में आयोजित किया निशुल्क चिकित्सा शिविर

Free Medical Camp Shimla :  विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…

42 minutes ago

पोर्टमोर स्कूल को ‘मुकुट का गहना’ कहते हुए शिक्षा मंत्री ने की तारीफ

शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…

1 hour ago

18 से 21 दिसंबर तक धर्मशाला के तपोवन में तपेगा शीतसत्र

HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…

2 hours ago

अणु में अग्निवीर भर्ती की तैयारियों का डीसी ने किया निरीक्षण

हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…

2 hours ago

चैरिटेबल अस्पताल बंद होने का विरोध: राजनीति के रंग में सड़कों पर उतरी भीड़

  Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…

2 hours ago

“जल रक्षकों का इंतजार खत्म: 184 बने पंप अटेंडेंट”

Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…

2 hours ago