-
मेघालय हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की हत्या के 7 दिन बाद पत्नी सोनम मिली जिंदा, यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर पहुंची
-
सोनम रघुवंशी ने पुलिस के सामने किया सरेंडर, तीन अन्य संदिग्धों के साथ हिरासत में ली गई
-
मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने दी जानकारी: 3 हमलावर गिरफ्तार, एक अब भी फरार
सोर्स, मेघालय के शिलांग में हनीमून पर गया इंदौर का कपल अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद 7 दिन पहले पति राजा रघुवंशी की लाश एक खाई से बरामद की गई थी। तब से ही पुलिस और परिवार दोनों उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी की तलाश में थे। अब इस हाई प्रोफाइल केस में सस्पेंस और साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है।
पत्नी सोनम जिंदा मिली है और उसने खुद गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के एक ढाबे पर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उसके साथ तीन और लोग भी हिरासत में लिए गए हैं। यह वही लोग हैं जिन्हें पुलिस ने राजा रघुवंशी की हत्या में संलिप्त माना है।
राजा और सोनम शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए थे। 1 जून को वे शिलांग के पास सैर पर निकले, लेकिन 2 जून को राजा की लाश गहरी खाई में संदिग्ध हालत में मिली। पत्नी गायब थी। यह बात सामने आते ही मामला हाईप्रोफाइल बन गया और संदेह की सुई सीधे सोनम की तरफ घूम गई।
पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी पता चला था कि सोनम के मोबाइल की लोकेशन राजस्थान, फिर बनारस और फिर गाजीपुर तक ट्रेस हुई। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन राज्यों की सीमा पर तलाश तेज की और आखिरकार सोनम खुद गाजीपुर के एक ढाबे पर सामने आ गई।
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने ट्वीट कर इस केस में पुलिस की सफलता की जानकारी दी। उन्होंने लिखा:
“राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, एक महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है।”
इस बयान से साफ है कि राजा की हत्या पूर्व नियोजित थी और इसमें केवल पत्नी ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश से जुड़े अन्य हमलावर भी शामिल थे।
📌 अब तक की कहानी संक्षेप में
-
इंदौर के राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम हनीमून पर शिलांग गए
-
2 जून को राजा की लाश खाई से मिली, सोनम लापता
-
7 जून को सोनम यूपी के गाजीपुर में मिली, खुद किया सरेंडर
-
तीन अन्य आरोपी हिरासत में, एक फरार
-
मेघालय पुलिस और एमपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मामला सुलझने की ओर
📍 कई सवाल अब भी अनसुलझे
-
क्या यह प्लांड मर्डर था जिसमें पत्नी भी शामिल थी?
-
क्या राजा की हत्या में आर्थिक या प्रेम संबंधी कारण थे?
-
तीन अन्य आरोपी कौन हैं और इनका सोनम से क्या संबंध था?
-
क्या सोनम ने खुद को बचाने के लिए सरेंडर किया या ये एक रणनीतिक चाल ह