➤खिड़की खुली रह गई, होटल रूम से दिखा निजी क्षण
➤सड़क से वायरल हुआ वीडियो, सोशल मीडिया पर तूफान
➤होटल प्रबंधन की भूमिका पर उठे सवाल
Jaipur Hotel Video Sparks Outrage Over Privacy Breach: जयपुर के पॉश इलाके 22 गोदाम स्थित एक फाइव स्टार होटल एक ऐसे विवाद का केंद्र बन गया है जिसने न केवल सोशल मीडिया पर हलचल मचाई है, बल्कि निजता, कानून और नैतिकता को लेकर भी बहस छेड़ दी है। मामला उस समय सामने आया जब होटल की एक ऊपरी मंज़िल के कमरे की खिड़की पर पर्दा नहीं था और भीतर मौजूद एक कपल के इंटिमेट मोमेंट्स सड़क से साफ़ नज़र आ रहे थे।
रात के समय कमरे में हल्की रोशनी थी और बाहर अंधेरा—ऐसे में जो कुछ खिड़की के पार हो रहा था, वह सड़क से गुजरते लोगों की नज़रों में आ गया। पहले लोग रुककर देखने लगे, फिर कुछ ने मोबाइल कैमरे निकाल लिए। वीडियो शूट हुआ, गालियों और हंगामे के बीच, यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अब यह क्लिप ‘जयपुर होटल कपल वीडियो’ के नाम से इंटरनेट पर तेज़ी से फैल रही है।
हालांकि वीडियो में कपल की शिनाख्त संभव नहीं है क्योंकि चेहरा धुंधला है, लेकिन होटल की खिड़की, स्थान और आसपास का दृश्य स्पष्ट है, जिससे होटल की पहचान की पुष्टि हो गई। सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर दो तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक पक्ष कपल की लापरवाही और अशालीनता को लेकर नाराज है, वहीं दूसरा पक्ष वीडियो बनाने वालों और वायरल करने वालों को निजता का उल्लंघन करने वाला करार दे रहा है।
होटल प्रबंधन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। क्या कमरे में उचित पर्दे नहीं थे? क्या स्टाफ ने ऐसी किसी गतिविधि को नोटिस नहीं किया? होटल के सुरक्षा मानकों पर भी लोगों ने सवाल खड़े किए हैं।
कानूनी दृष्टि से भी यह मामला गंभीर बन सकता है। आईटी एक्ट और निजता कानूनों के तहत किसी की अनुमति के बिना ऐसे वीडियो का प्रसारण करना दंडनीय अपराध है। पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यदि कपल शिकायत दर्ज कराता है तो यह मामला बड़ी कानूनी कार्रवाई में बदल सकता है।
यह घटना इस बात का प्रतीक है कि डिजिटल युग में एक क्षण की लापरवाही किस तरह वैश्विक चर्चा का कारण बन सकती है, और साथ ही यह भी कि सोशल मीडिया की ताक़त अब पब्लिक प्राइवेसी के सबसे बड़े खतरे में बदल चुकी है।