सेना ने आतंकियों द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 1 आतंकी को मार गिराया है जबकि एक आतंकी को जिंदा पकड़ने में सफलता पाई है। सेना ने ये कार्रवाई उरी सेक्टर में चलाए गए बड़े ऑपरेशन के दौरान 25 सितंबर को अंजाम दी है। पकड़े गए आतंकी से पूछताछ की जा रही है।
सेना की और से इस ऑपरेशन को लेकर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इसमें बताया गया कि 18 सितंबर को सेना के गश्ती दल ने उरी सेक्टर में सीमा पर घुसपैठ होती देखी। कुल 6 आतंकियों में से 4 सीमा के उस पार थे जबकि 2 आतंकी इस पार आ गए थे। इन आतंकियों को पकड़ने के लिए 9 दिन तक ऑपरेशन चलाया गया।
सेना ने बताया कि पकड़े गए आतंकी का नाम अली बदर पात्रा है जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का निवासी है। आतंकी ने पूछताछ में ये कबूला की उसे लश्कर ए तैयबा से मुजफ्फराबाद में ट्रेनिंग मिली थी और वह इस आतंकी संगठन का सदस्य है।