Follow Us:

बुलेट बाइक न दिलाने पर बेटे ने की पिता की हत्या

|

  • करनाल के ऊंचा समाना गांव में नाबालिग बेटे ने पिता की बुलेट बाइक न दिलाने पर हथौड़े से पीटकर हत्या कर दी

  • हत्या के बाद बेटे ने खुद को बचाने के लिए शोर मचाया और गांव के युवकों पर झूठा आरोप लगाया

  • पुलिस जांच में बेटे पर शक हुआ हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने हत्या कबूल ली



हरियाणा के करनाल जिले के ऊंचा समाना गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग बेटे ने सिर्फ इसलिए अपने पिता की हत्या कर दी क्योंकि वह उसे बुलेट बाइक नहीं दिला रहे थे और पढ़ाई पर जोर दे रहे थे। यह घटना 7 मई की रात की है जब मृतक सोनू पशुशाला में चारपाई पर सो रहे थे। उसी दौरान बेटे ने हथौड़ा उठाया और सोते हुए पिता के सिर व चेहरे पर वार कर दिया।

हत्या के बाद आरोपी घर लौटकर सो गया और अगली सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर चिल्लाने लगा कि किसी ने उसके पिता की हत्या कर दी है। उसने गांव चौरा के कुछ युवकों पर आरोप भी लगाया। परिजनों ने भी उन्हीं पर शक जताया, लेकिन जब पुलिस ने CCTV फुटेज की जांच की तो किसी बाहरी व्यक्ति की मौजूदगी नहीं मिली।

इसके बाद पुलिस को शक सोनू के बेटे पर हुआ। 10 मई को जब उसे हिरासत में लिया गया और सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि दो साल पहले उसने बुलेट बाइक मांगी थी, लेकिन पिता ने आर्थिक तंगी का हवाला देकर मना कर दिया। 9वीं में फेल होने पर पिता ने डांटा था, जिससे वह पिता से नफरत करने लगा।

परिवार का कहना है कि वह गलत संगत में पड़ गया था और नशे की लत में भी था। कुछ माह पहले तीन लाख रुपये उधार लाकर प्लॉट खरीदने को कहा था, लेकिन पिता ने रुपये वापस देने से इनकार कर दिया। इन्हीं वजहों से उसने पिता को मौत के घाट उतार दिया।

मृतक सोनू राजमिस्त्री था और तीन बच्चों का पिता था। कुछ समय पहले ही उसकी बेटी की शादी हुई थी। अब उसकी मौत के बाद परिवार आर्थिक संकट में है।

पुलिस अधिकारी गौरव पुनिया ने बताया कि पूछताछ में नाबालिग ने हत्या की तीन वजहें बताईं – पिता की टोकाटाकी, पैसों की कमी और पढ़ाई का दबाव।