Follow Us:

आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, बोले- आतंकियों को घर में घुसकर मारेंगे

  • PM मोदी पहुंचे आदमपुर एयरबेस, जवानों से मिले और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उन्हें बधाई दी

  • पाकिस्तान को चेतावनी—आतंकी दुस्साहस का एक ही जवाब होगा, विनाश और महाविनाश

  • ऑपरेशन सिंदूर को बताया भारत का ‘न्यू नॉर्मल’, कहा- अब जवाब हमारे तरीके से होगा


Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने वायुसेना और अन्य बलों के जवानों से मुलाकात की और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने एयरबेस पर ही जवानों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और आतंक के खिलाफ भारत की नई नीति, नीयत और रणनीति को स्पष्ट रूप से सामने रखा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का अंजाम सिर्फ एक होता है — विनाश और महाविनाश।” उन्होंने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकवादियों को पनाह देने वाले ठिकानों को अब भारत घर में घुसकर तबाह करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के भीतर ऐसा कोई स्थान नहीं बचा, जहां आतंकवादी चैन से बैठ सकें।

PM मोदी ने कहा कि जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उन्हें भी धूल चटा दी है। “हमारे ड्रोन और मिसाइलों के बारे में सोचकर ही पाकिस्तान कई दिनों तक सो नहीं पाएगा।”

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि यह कोई सामान्य सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब आतंक के विरुद्ध स्पष्ट नीति अपनाता है— टेरर अटैक होगा तो जवाब भी होगा, वह भी भारत के तरीके से, भारत की शर्तों पर और भारत के समय पर

प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि अब भारत किसी न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंक के आकाओं और उन्हें पालने वाले सरकारों को एक ही दृष्टि से देखेगा।

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सेना, वायुसेना, नेवी, बीएसएफ और अन्य बलों के बेहतरीन तालमेल की सराहना की और कहा कि “नेवी ने समुद्र पर दबदबा बनाया, सेना ने बॉर्डर पर मजबूती दी और एयरफोर्स ने अटैक और डिफेंस दोनों में शानदार प्रदर्शन किया।”

प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे पाकिस्तान ने सिविलियन एयरक्राफ्ट को ढाल बनाकर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय जवानों ने सतर्कता और प्रोफेशनलिज्म के साथ सिविलियन को नुकसान पहुंचाए बिना दुश्मन को जवाब दे दिया।

PM ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया और 100 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया। उन्होंने कहा, “भारत की वायुसेना अब केवल हथियारों से नहीं, बल्कि डेटा और ड्रोन टेक्नोलॉजी से भी दुश्मनों को मात दे रही है।”

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को “भारत का न्यू नॉर्मल” बताया और स्पष्ट किया कि आतंक के खिलाफ अब भारत की प्रतिक्रिया परंपरागत नहीं बल्कि पूरी तरह तकनीकी, रणनीतिक और निर्णायक होगी।

उन्होंने आकाश मिसाइल, मेड इन इंडिया प्लेटफॉर्म और S-400 सिस्टम जैसे डिफेंस सिस्टम्स की तारीफ करते हुए कहा कि भारत का एयर डिफेंस अब अभेद्य सुरक्षा कवच बन चुका है। पाकिस्तान की लाख कोशिशों के बावजूद भारत के किसी भी एयरबेस या डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान नहीं पहुंचा।

प्रधानमंत्री ने गर्व से कहा कि भारतीय सेना ने सिर्फ दुश्मनों के अड्डों को नहीं, उनके दुस्साहस और नापाक इरादों को भी नेस्तनाबूद कर दिया है।

उन्होंने महाराणा प्रताप और गुरु गोविंद सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि भारत बुद्ध की शांति और शौर्य के प्रतीक गुरु गोविंद सिंह की धरती है, जो जब भी ललकारा गया, उसने दुश्मनों को उसी की भाषा में जवाब दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “जब हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर छीना गया तो हमने आतंकवादियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया।”

उन्होंने यह भी कहा कि जब भारत के सैनिक ‘भारत माता की जय’ बोलते हैं, तो दुश्मनों के कलेजे कांप जाते हैं, और जब भारतीय सेना न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी को हवा में उड़ा देती है, तो आकाश से पाताल तक भारत माता की जय गूंजती है

प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि “आपने देशवासियों का सीना चौड़ा किया है। आपने इतिहास रचा है। देश और आनेवाली पीढ़ियां आपके पराक्रम को सदैव याद रखेंगी।”