Follow Us:

पंजाब: मोहाली में तीन मंजिला इमारत गिरी, 7 लोगों के दबे होने की आशंका

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पंजाब के मोहाली में शनीवार को एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। इस हादसे के बाद मलबे में चार मजदूर समेत करीब 7 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हादसा मोहाली के खरड़ लांडरा रोड पर हुआ। एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम मलबे से अब तक दो लोगों को निकाल अस्पताल पहुंचवाया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं कहा जा रहा है कि मलबे में अभी भी कई लोग दबे हुए हैं। जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी टीम लगी हुई है।

बताया जा रहा है की तीन मंजिला इमारत जेटीपीएल सिटी प्रोजेक्ट के पास की है। जिस इमारत के पास एक प्लॉट की खुदाई का काम चल रहा था। इस बीच खुदाई के काम में लगे जेसीबी ऑपरेटर मशीन से मिट्टी की खुदाई कर ही रहा था कि अचानक से जेसीबी इमारत की दीवार को टक्कर मर दे। जिसके बाद इमारत अचानक से गिर गई।