इंडिया

दलाई लामा नहीं चाहते चीन से आजादी! तिब्बत में बौद्ध संस्कृति को मिले सम्मान

तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा ने जम्मू में एक बड़ा बयान देकर दुनिया भर का ध्यान अपनी ओर खींचा है. तिब्बती धर्मगुरु ने कहा है कि उन्हें चीन से आजादी नहीं बल्कि बौध धर्म और संस्कृति को लेकर जरूरी स्वायत्तता चाहिए. गुरुवार को दलाई लामा ने कहा कि चीन के अब अधिक से अधिक लोग यह मानने लगे हैं कि हम “आजादी” नहीं बल्कि एक वाजिब ऑटोनॉमी और बौद्ध संस्कृति के लिए संरक्षित माहौल चाहते हैं. उन्होंने बातचीत के जरिए चीन के साथ सारे मतभेद खत्म करने पर जोर दिया.

जम्मू पहुंचने पर दलाई लामा के अनुयायियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. बारिश के बावजूद भारी संख्या में उनके चाहने वाले मौजूद थे. गौरतलब है कि तिब्बती धर्मगुरु शुक्रवार को लद्दाख जाएंगे और कोरोनाकाल के 2 साल बाद धर्मशाला के बाहर उन्होंने कोई यात्रा शुरू की है. अपनी इस यात्रा के दौरान ही उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए चीन को लेकर बयान दिया. हालांकि, उनके इस बयान का वैश्विक मामलों के जानकार एक नए नजरिए से देखने लगे हैं.

87 साल के धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा कि चीन की जनता उनको लेकर मतभेद नहीं पाले हैं. बल्कि, वहां के कुछ कट्टरपंथी लोग उनका विरोध करते हैं. उन्होंने कहा, “चीन के कुछ हार्डलाइनर मुझे अलगावादी के तौर पर देखते हैं और हमेशा मेरी आलोचना करते हैं. लेकिन, अब काफी संख्या में आम चीनी नागरिक यह मानने लगे हैं कि दलाई लामा “आजादी” नहीं, बल्कि (तिब्बत के लिए) एक वाजिब स्वायत्तता (Autonomy) और तिब्बती बौध संस्कृति के संरक्षण की मांग कर रहा है.”

आपको बता दें कि दलाई लामा को 1989 में विश्व का सबसे बड़ा सम्मान नोबल प्राइज से नवाजा गया था. तब दुनिया की नजर इनके संघर्षों पर पड़ी थी और चीन से तिब्बत की आजादी की मांग दूसरे देशों से भी उठने लगी. अक्सर चीन दलाई लामा की यात्राओं पर भी त्योरियां चढ़ाता रहा है. पिछली बार उनके अरुणाचल यात्रा को लेकर भी चीन ने डिप्लोमेटिक स्तर पर भारत के साथ दो-दो हाथ की थी. इसके बाद हाल ही में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा को उनके जन्मदिन की बधाई दी, तब भी चीन ने आपत्ति जाहिर की थी.

Manish Koul

Recent Posts

केलांग में सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवर ने चुनाव प्रबंधों का लिया जायजा

केलांग में सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवर ने चुनाव प्रबंधों का लिया जायजा पारदर्शी, निष्पक्ष और…

2 hours ago

मूमता में मतदाताओं को किया जागरूक

नगरोटा उपमंडल के मूमता पंचायत में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने लोक संगीत…

2 hours ago

डेंगू दिवस पर सराह की झुग्गी झोपड़ी बस्ती में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

राष्ट्रीय डेंगू दिवस मुख्यचिकित्सा अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला के सौजन्य और टोंगलेंन चेरिटेबल ट्रस्ट के…

2 hours ago

मतदान कर्मी कर्तव्य निष्ठा से करें कार्य

मंडी संसदीय  निर्वाचन क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक  आईएएस अधिकारी सुरेश नंदवर की अध्यक्षता में तहत…

2 hours ago

चुनाव डयूटी पर तैनात मतदाता सुविधा केंद्रों में करेंगे मतदान: डीसी

धर्मशाला, 16 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि सभी मतदान दल…

17 hours ago

धर्मशाला: 18 को धौलाधार कॉलोनी में बिजली बंद

धर्मशाला, 16 मई: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला ने बताया कि 18 मई, 2024 (शनिवार)…

17 hours ago