मध्य प्रदेश में एक जोरदार सड़क हादसा सामने आया है। यहां कटनी जिले के अनुभाग ढीमरखेड़ा अंतर्गत खमतरा रोड पर ट्रक और आटो की सीधी जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोगों के घायल होने की ख़बर है। जानकारी के अनुसार ऑटो में ड्राइवर सहित करीब 10 से 12 लोग सवार थे। इनमें से 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जिसमें ड्राइवर भी शामिल है। मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्ची शामिल है।
हादसे के बाद घायलों को तत्काल जिला अस्पताल कटनी रेफर किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए उमरिया पान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। सूचना मिलते ही एसडीएम और पुलिस अधिकारी एवं चिकित्सा टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक और घायल ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम ढुढहा और झिर्री के निवासी हैं। घटना स्थल ढीमरखेड़ा से करीब 15-16 किमी की दूरी पर है।