कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. आज वोटों की गिनती होनी थी. जो शुरू हो गई है. 24 साल बाद कांग्रेस को गैर-गांधी अध्यक्ष मिलने वाला है. 80 साल के मल्लिकार्जुन खड़गे का मुकाबला 66 साल के शशि थरूर से है.
गांधी परिवार ने औपचारिक तौर किसी का समर्थन नहीं किया है. लेकिन यह माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी का एक बड़ा वर्ग मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में है.
आपको बता दें कि खुद शशि थरूर भी कह चुके हैं कि चुनाव में खड़गे को एकतरफा वरीयता और समर्थन दिया गया और उनके साथ भेदभाव हो रहा है. वहीं वोटो की गिनती शुरू कर दी गई है. सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.