Categories: ओपिनियन

विचार: हिमाचल में एम्स की स्थापना पर सियासत और इसके परिणाम

<p style=”text-align:justify”>हिमाचल प्रदेश में आयुर्विज्ञान संस्थान किस जिला में खुलेगा इसको ले कर सियासत में भारी हलचल है हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने विगत 23 अगस्त को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगतप्रकाश नड्डा सेअनुरोध किया है कि बिलासपुर के कोठीपुरा में स्थान का निरीक्षण कर आगामी 30 अगस्त तक जगह का मसला तय किया जाए ताकि आगामी सितंबर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान &nbsp;प्रधानमंत्री द्वारा इस महत्वपूर्ण संस्थान की आधार शिला &nbsp;रखी जा सके।&nbsp;अपने पत्र में उन्होंने यह भी दावा किया है कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के कोठीपुरा क्षेत्र में इस संसथान की स्थापना का निर्णय &nbsp;तभी लिया जा चुका था जब हिमाचल के लिए एम्स की घोषणा वर्तमान NDA&nbsp;सरकार ने वर्ष 2014 में की थी।</p>

<p style=”text-align:justify”>देश &nbsp;के विभिन्न राज्यों में एम्स जैसे अति आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं वाले संस्थान प्रधानमन्त्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के अंतर्गत खोले जाते हैं।&nbsp;केंद्रिय&nbsp;स्वास्थ्य मंत्रालय &nbsp;द्वारा इस योजना के सम्बंध&nbsp;में प्रदत जानकारी के अनुसार PMSSY&nbsp;का लक्ष्य देश के विभिन्न भागों में अफोर्डेबल स्वास्थ्य देख-रेख &nbsp;सुविधायें प्रदान कर क्षेत्रीय असंतुलन में सुधार करना है।&nbsp;इस योजना &nbsp;के &nbsp;दूसरे उद्देश्य &nbsp;में उन राज्यों में जहां श्रेष्ठ चिकित्सा शिक्षा का अभाव है, चिकित्सा शिक्षा सुविधाओं में विस्तार करना भी शामिल है।&nbsp;इसके तहत मेडिकल कालेजों का खोलना और उनके बुनियादी ढांचे में विस्तार शामिल है।</p>

<p style=”text-align:justify”>हिमाचल प्रदेश में एम्स की स्थापना की घोषणा केन्द्रीय वित्तमंत्री ने 2015-2016 के बजट में की थी l इस अवसर पर हिमाचल सहित जम्मू- कश्मीर, पंजाब , तमिलनाडू , बिहार ,गोहाटी में भी एम्स खोलने &nbsp;की घोषणा की गयी थी l &nbsp;इस घोषणा के अनुरूप बिहार और तमिलनाडू &nbsp;और हिमाचल को छोड़ कर बाकी सभी राज्यों में एम्स &nbsp;निर्माण का काम अग्रिम चरण में है।&nbsp;जम्मू- कश्मीर और भटिंडा के लिए तो धनराशी तक निर्धारित हो चुकी है।&nbsp;कश्मीर के पुलवामा में 1810 करोड़ की लागत से और जम्मू डिविजन के विजयपुर में 1610 करोड़ की लागत से एम्स का निर्माण प्रस्तावित है। भटिंडा में 925 करोड़ रूपये की लागत से एम्स &nbsp;बन रहा है।</p>

<p style=”text-align:justify”>मंत्रालय के कागजों केअनुसार जो मानक PMSS&nbsp;योजना के अनुरूप &nbsp;एम्स खोलने के लिए निर्धारित किये गए हैं उसके आधार पर &nbsp;स्थान के निर्णय &nbsp;में जो रिपोर्ट साईट निरीक्षण की है उस पर विचार चल रहा है।&nbsp;वैसे एम्स के निर्माण में 5-6 वर्ष लगना तो साधारण सी बात है लेकिन यदि इसी तरह से देरी से कार्य हुआ तो अगले 10 सालों तक हिमाचल के लोगों को यह &nbsp;सुविधा मिल पाए ऐसा नहीं लगता।&nbsp;</p>

<p><em>(ऊपरोक्त विचार वरिष्ठ स्तंभकार विवेक अविनाशी के हैं। विवेक अविनाशी काफी लंबे अर्से से हिमाचल की राजनीति पर टिप्पणी लिखते रहे हैं और देश के नामचीन पत्र-पत्रिकाओं में इनके विचार पब्लिश होते रहे हैं।)&nbsp;</em></p>

Samachar First

Recent Posts

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

8 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 1910 मतदान केंद्र होंगे स्थापित: डीसी

धर्मशाला, 18 मई: रिर्टनिंग आफिसर कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि…

8 hours ago

विवि के क्षेत्रीय केंद्र में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

धर्मशाला, 18 मई: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में लोकसभा तथा विस उपचुनाव में…

8 hours ago

आगामी चुनावों में 5711969 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग: मनीष गर्ग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित…

8 hours ago

20 मई को टंग और बरवाला फीडर के अंतर्गत बिजली बंद

धर्मशाला, 18 मई: सहायत अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर कर्मचंद भारती ने बताया कि 20 मई…

8 hours ago

ये जग्गी का नहीं, धर्मशाला की जनता का चुनाव, सरकार करेगी रुके हुए काम: बाली

कांग्रेस सरकार के साथ चलेगी धर्मशाला की जनता, जग्गी को MLA बनवाकर बढ़ेगा विकास का…

9 hours ago