<p>हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव का रंग का मंगलवार को दिखा। जब बीजेपी के युवा उमीदवार सांसद अनुराग ठाकुर का रोड शो रात करीब 9 बजे हमीरपुर शहर के नादौन चौक पर संपन्न हुआ। रोड शो के जरिये बीजेपी, विशेषकर अनुराग ठाकुर ने एक माहौल लोकसभा क्षेत्र में बनाने की कोशिश की। जिसमे कोशिश की गयी कि बिलासपुर और हमीरपुर जिला के अंतर्गत आने वाले ज्यादातर विधानसभाओं को कवर किया जाये ।</p>
<p>इसके साथ ही और साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा गया की हर वो विधानसभा जहां से हमेशा बीजेपी को बड़ी लीड लोकसभा चुआव में मिलती है, उसको इस रोड शो में विस्तार से कवर किया जाए । जिस में सबसे महत्वपूर्ण भोरंज विधानसभा रही है। इसके इलावा बड़सर, हमीरपुर और घुमारवीं विधानसभाओं से होता हुआ ये रोड शो 144 किलोमीटर का सफर तय करके हमीरपुर के गांधी चौक पर ख़त्म हुआ।</p>
<p>इसको लेकर बीजेपी का दावा है कि हिमाचल के इतिहास के साथ साथ पूरे पहाड़ी राज्यों के इतिहास पर नज़र दौड़ाई जाए तो ये अब तक का सबसे बड़ा रोड शो है। बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर का कहना है कि इतना बड़ा रोड शो होने जा रहा है इसका मुझे बिलकुल पता नहीं था। ये हमीरपुर लोकसभा की जनता के प्यार और आशीर्वाद से ही संभव हुआ है।</p>
<p>अनुराग ने कहा मुद्दों और अपने काम पर में लगातार 12 साल से जनता के बीच रहा था और लोगों के साथ प्यार और मेरा काम बोलता है। इसके अलावा अनुराग ने ये दावा किया कि इस रोड शो के आंकड़े अगर थोड़े खंगाले जाएं तो हो सकता है ये रोड शो देश के सबसे बड़े राजनीतिक कार्यक्रमों में से एक हो। हालांकि, भीड़ को कभी जीत का पैमाना नहीं माना जा सकता। अनुराग के विकास मॉडल को जनता अपने पैमाने पर कितना नंबर देती है, इसका फैसला रविवार को हो जाएगा।</p>
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…