JNU में किसके इशारे पर हुई गुंडागर्दी, स्पष्ट करे सरकार: रजनी पाटिल

<p>हिमाचल कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा है कि जेएनयू में गुंडागर्दी का खुला नाच होना निंदनीय है। सरकार इस मामले में स्पष्ट करे कि वो असामाजिक तत्व कौन हैं और किसके इशारे पर बेखौफ होकर ऐसी हिंसा का नंगा नाच खेला गया। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह नागरिकता कानून और एनआरसी जैसे मामलों को इसलिए हवा दे रहे हैं ताकि आम जनता का ध्यान महंगाई और बेरोजगारी से हटाया जा सके। पाटिल ने कहा है कि वर्तमान में हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से मंदी की चपेट में आ चुकी है।</p>

<p>केंद्र सरकार के पास हिंदुस्तान के नौजवानों को रोजगार देने के नाम पर कोई विजन नहीं है। सिर्फ और सिर्फ देश को धार्मिक कट्टरवादिता में उलझाकर भाजपा सत्ता में बने रहने के अपने इकलौते मकसद को पूरा कर रही है। भाजपा को इस देश के आम लोगों की जरूरतों से कोई सरोकार नहीं है। देश की गरीब जनता को आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने के बजाय केंद्र सरकार में बैठी भाजपा आए दिन कोई न कोई इस तरह का शिगूफा छोड़ती रहती है जिससे कि देश के लोगों को उनकी बुनियादी जरूरतों और उनकी दिक्कतों का समाधान कराने के लिए केंद्र सरकार की ओर ध्यान नहीं जाए और लोग सिर्फ और सिर्फ धर्म की राजनीति में फंसे रहे।</p>

<p>रजनी पाटिल ने कहा कि अर्थव्यवस्था की कमजोरी के चलते इस देश में अब तक लाखों के हिसाब से नौकरियां छिनी जा चुकी हैं। निजी क्षेत्र में कई कंपनियां लगातार बढ़ते हुए घाटे के चलते अपना कारोबार समेट रही हैं केंद्र सरकार सरकारी उपक्रम की तमाम कंपनियों को बेच रही है जिससे कि आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर आम लोगों को सवालों के आगे घिरने लगते हैं तो वे पाकिस्तान को सामने लाकर खड़ा कर देते हैं ताकि लोगों पाकिस्तान के नाम पर भावनात्मक करके देश की ज्वलंत समस्याओं से भटकाया जा सके।</p>

<p>हिमाचल कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार के कार्यकाल में इस देश में आम आदमी से लेकर मीडिया कर्मी, साहित्यकार व फिल्म कर्मियों और शायरों तक की जुबान सिलने के प्रयास लगातार जारी हैं।देश में अब लोकतंत्र की आत्मा घुटन महसूस कर रही है।केंद्र सरकार की ओर से हाल में लिए गए तमाम फैसले देश के संविधान की मूल भावना के खिलाफ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हैं कि जहां-जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां-वहां पर धार्मिक उन्माद के जरिए आए दिन परेशानी खड़ी करने की कोशिशें हो रही हैं।</p>

<p>पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोनों की नीतियों से अब देश का आम नागरिक का बुरी तरह से आहत हो चुका है और हिंदुस्तान के लोग एक बार फिर से बेहतर गवर्नेंस के लिए कांग्रेस को इकलौते विकल्प के रूप में देखने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जब से हिंदुस्तान में भाजपा की सरकार आई है, तब से राजनीतिक और आर्थिक दोनों स्तर पर देश अस्थिरता के माहौल से गुजरता चला रहा है।</p>

Samachar First

Recent Posts

संजौली मस्जिद विवाद : चार अलग-अलग मामलों में 185 आरोपी बनाए,एफआईआर में भाजपा के राज्य कोषाध्यक्ष, विहिप के प्रांत मंत्री भी नामजद

  समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क Shimla: संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में प्रदर्शन करने…

2 hours ago

खुला नौकरियों का पिटारा: नगरोटा में ही 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य: बाली

 सिटी ग्रुप ने आयोजित किया रोजगार मेला, 300 का हुआ चयन 35 कंपनियों ने लिया…

6 hours ago

हमीरपुर में गणेश विसर्जन की धूम

  Hamirpur: गणेश महोत्सव के आयोजन के दौरान अंतिम दिन गणेश मूर्ति के विसर्जन से…

7 hours ago

उचित पोषण के लिए दैनिक आहार में विविधता जरूरी: सीडीपीओ

  Hamirpur:महिला एवं बाल विकास विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य पर सोमवार को…

7 hours ago

हमीरपुर में सदस्यता अभियान पकड़ेगा रफतार, कश्‍यप ने ली बैठक

  Hamirpur: भारतीय जनता पार्टी का देश भर में चला सदस्यता अभियान हिमाचल में भी…

7 hours ago

रंगस स्कूल के विद्यार्थियों को समझाए मौलिक कर्तव्य

  Hamirpur:जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य…

7 hours ago