<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरूवार को जिला बिलासपुर की घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के भराड़ी में इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए लगभग 190 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए और आधारशिला रखी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य का संतुलित एवं समग्र विकास सुनिश्चित कर रही है और किन्हीं कारणों से विकास से वंचित रह गए क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।</p>
<p>जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र को राज्य मंत्रिमंडल में पहली बार प्रतिनिधित्व मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पांच दशकों तक प्रदेश का नेतृत्व किया, लेकिन प्रदेश के लिए कुछ भी नहीं किया। अब जब राज्य सरकार प्रदेश में कोविड-19 महामारी से लड़ रही थी तो कांग्रेस नेता अतिसंवेदनशील मुद्दों पर भी राजनीति कर रहे थे। </p>
<p>उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा बाहरी राज्यों में फसे 2.50 लाख लोगों की प्रदेश वापसी के निर्णय का भी विरोध किया और सरकार पर प्रदेश में कोरोना फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस आलाकमान के समक्ष 12 करोड़ रुपये का बिल प्रस्तुत किया था, जबकि सरकार ने लोगों को मास्क, सेनेटाइजर, खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने और फसे हुए लोगों की प्रदेश वापसी में 13 करोड़ रुपये व्यय किए। इससे सिद्ध होता है कि कांग्रेस पार्टी अपनी ही पार्टी की छवि को मलिन करने में भी नहीं हिचकिचाती।</p>
<p><span style=”color:#c0392b”><strong>मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं के किए शिलान्यास और उद्घाटन</strong></span></p>
<p>मुख्यमंत्री ने 72 लाख रुपये की लागत से निर्मित घुमारवी स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए 53.32 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न उठाऊ जल आपूर्ति योजनाओं, घुमारवीं में 21.17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मिनी सचिवालय भवन, राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में 6.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले विज्ञान भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) घुमारवीं में 4.35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बहुद्देश्यीय हॉल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी के लिए 2.51 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले विद्यालय भवन, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत आपूर्ति लिमिटेड मंडल घुमारवीं के अंतर्गत 33/11 केवी उप केन्द्र नसवाल के आवर्धन कार्य के लिए 2.39 करोड़ रुपये और स्वामी विवेकानन्द राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में 1.33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ई-लाइब्रेरी हॉल की आधारशिला रखीं। उन्होंने 4.46 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली नगर परिषद पार्किंग की भी आधारशिला रखी।</p>
<p>जयराम ठाकुर ने 82 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दधोल लदरौर सड़क वाया भराड़ी मध्यवर्ती मानक में स्तरोन्नयन के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने 5.50 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नत होने वाली रोहाल खड्ड से घंडालवीं सड़क वाया लेहड़ी सरैल और 2.52 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली मेहरा नैन जलौन पंगवाड़ा तलाई तकरेहरा सड़क का भूमि पूजन भी किया।</p>
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…
Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…
Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…