पहले ठगों ने लूटा, फिर पुलिस ने जो किया उससे सिस्टम शर्मिंदा हो जाएगा

<p>हमीरपुर और मंडी जिला में ठगों का एक गैंग सक्रिय है। ताजा घटनाक्रम में धर्मशाला के एक शख्स को इस गैंग ने तकरीबन पौने दो लाख रुपये का चूना लगा दिया। इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के बहाने संजय कुमार नाम के व्यापारी को ठगों ने पहले नादौन के पास बुलाया और बाद में स्थान चेंज करके जाहू के पास माल की डिलेवरी करा ली। इस दौरान ठगों ने संजय कुमार और उनके सहयोगी को 1 लाख 80 हजार 375 रुपये का चेक काटकर दे दिया। बाद में चेक फर्जी निकला।</p>

<p>हालांकि, इससे भी बड़ी चिंता की बात ये है कि जब पीड़ित पक्ष ने जब जाहू थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचा तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने एरिया का झंझट बताया। उनका कहना था कि जिस जगह वारदात हुई है वह एरिया मंडी जिले में आता है। लिहाजा, एफआईआर वहां दर्ज होगी। जब व्यापारी संजय कुमार मंडी जिला के बल्धवाड़ा थाना पहुंचे तो वहां से भी उन्हें भगा दिया गया।&nbsp;</p>

<p><img src=”/media/gallery/images/image(1740).jpeg” style=”height:364px; width:600px” /></p>

<p>संजय कुमार और उनके सहयोगी का आरोप है कि रात के एक बजे तक पुलिस उन्हें एक थाने से दूसरे थाने के चक्कर कटवाती रही। लेकिन, मामला दर्ज नहीं किया। जबकि पुलिस वाले खुद ही इस गिरोह के बारे में डिटेल जानकारी दे रहे थे। बकौल पुलिस वालों के यह गिरोह पहले भी ऐसे कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।</p>

<p>गौरतलब है कि आरोपों के मुताबिक ठगी करने वाले गैंग का सरगना मंडी जिले का है और उसका नाम पवन बताया जा रहा है। पुलिस भी इस शख्स के बारे में काफी कुछ जानती है। लेकिन, कार्रवाई के नाम पर अभी तक कुछ भी नहीं किया जा रहा है।</p>

<p>मामले में आखिरकार पीड़ित पक्ष ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस की तरफ से मामले में छानबीन का आश्वास मिला है।</p>

<p><strong><span style=”color:#c0392b”>&#39;काफी संघर्ष से खड़ा किया था कारोबार, एक झटके में लूट गया&#39; </span></strong></p>

<p>इलेक्ट्रॉनिक का बिजनस करने वाले संजय कुमार का कहना है कि उन्होंने एक-एक पैसा जोड़कर और लोगों की मदद लेकर अपना बिजनस शुरू किया था। लेकिन, एक झटके में ठगों ने उनका ना सिर्फ पैसा बल्कि सारा संघर्ष भी लूट लिया। उनके मुताबिक उन्होंने माल डिलवरी के एवज में पैसा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए मांगा था। लेकिन, उन्होंने चेक से ही देने की जिद की। ऐसे में उन्होंने भी चेक से ही डिलवरी कर दी। लेकिन, तब तक मैं ठगी का शिकार हो गया।</p>

<p>संजय का कहना है कि वह जितना ठगों से पीड़ित हैं, उतना ही सिस्टम से भी हैं। क्योंकि, रात के 12 बजे पुलिस उन्हे एक जिला से दूसरे जिला धकेलती रही और डांट-फटकार कर भगा दिया।</p>

<p>संजय का कहना है कि बजाय मामले में मेरी पीड़ा समझने के पुलिस ने उल्टा मुझे ही डांट पिला दी। एक तो मैं अपना सारा कारोबार लुटने से परेशान ऊपर से पुलिस की प्रताड़ना ने मुझे मानसिक रूप से कमजोर कर दिया है।</p>

Samachar First

Recent Posts

मुश्किल में हिमाचल की जनता: बिजली-पानी के बाद अब केंद्र ने की सस्ते राशन में कटौती

  Shimla: एक तरफ जहां हिमाचल में कांग्रेस सरकार बिजली की दरें बढ़ाकर और ग्रामीण…

1 hour ago

आज का राशिफल: 24 सितंबर 2024, जानें आपके लिए कैसा रहेगा मंगलवार

  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन अच्छा…

2 hours ago

धर्मशाला में 29 से वन विभाग की राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स और ड्यूटी मीट

  सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन Dharamshala: जिला मुख्यालय धर्मशाला में 25वीं स्टेट लेवल…

2 hours ago

ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट में बड़ा घोटाला, विक्रम सिंह ठाकुर का बड़ा दावा

स्कैम की जांच करवाए, नहीं तो भाजपा करेगी बड़े आंदोलन का आगाज धर्मशाला। पूर्व उद्योग…

2 hours ago

रेणुका विधानसभा क्षेत्र को उप मुख्यमंत्री का तोहफा, 2.40 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

नाहन। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधान सभा…

17 hours ago

जानें कौन सी योजना देगी 1% ब्याज पर 20 लाख का शिक्षा ऋण

  Shimla: डॉ. वाईएस परमार ऋण योजना को सुक्‍खू सरकार ने विस्‍तार दिया है। योजना…

18 hours ago