Follow Us:

गुड़िया मामला: CBI ने हाईकोर्ट से कहा, पुलिस नहीं कर रही जांच में सहयोग!

पी. चंद |

गुड़िया गैंगरेप मामले में सीबीआई ने पुलिस एसआईटी पर सहयोग नहीं देने के आरोप लगाए हैं। हाईकोर्ट में सीबीआई के वकील ने कहा कि एसआईटी का किसी भी तरह का सहयोग नहीं मिल पा रहा है। जब उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया तो उन्होंने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का हवाला देकर आने से इनकार कर दिया।

हाईकोर्ट ने मामले में एसआईटी से पूछताछ को लेकर सीबीआई से लिखित में पत्र मांगा है। सीबीआई के वकील अंशुल बंसल ने समाचार फर्स्ट को बताया कि सीबीआई गुड़िया गैंगरेप और मर्डर की जांच को पुख्ता करने के लिए एसआईटी से पूछताछ कर सकती है और यदि एसआईटी जांच में सहयोग नहीं करती है तो सीबीआई अदालत से आदेश लेने के लिए स्वतंत्र है।

उधर, गुरुवार को पुलिस एसआईटी ने हिमाचल हाइकोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी  हाइकोर्ट ने सीबीआई को 6 सितंबर तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का समय दिया है।