सीयू में नियुक्तियों की हो सीबीआई जांच: GS बाली

<p>पूर्व मंत्री जीएस बाली ने सीयू निर्माण में हो रही देरी, शिक्षकों और अन्य स्टाफ की नियुक्तियों को पर सवाल उठाते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला। जीएस बाली ने कहा कि कांगड़ा में स्थापित की गई आधी-अधूरी सीयू का पूरी तरह से भगवाकरण हो गया है और आज के समय में यह शिक्षण संस्थान पूरी तरह से राजनीति का अखाड़ा बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि सीयू में कई शिक्षकों और अन्य स्टाफ की नियुक्तियों में अनियमितताएं बरती गईं हैं, जिसकी प्रदेश और केंद्र सरकार को जांच करनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि इन नियुक्तियों की सीबीआई और ज्यूडिशियल जांच की जाए, ताकि सच जनता के सामने आ सके।</p>

<p>उन्होंने केंद्र के एमएचआरडी मंत्री से मांग की कि इस नियुक्यिों में हुई इन अनियमितताओं की जल्द जांच करवाई जाए और इन नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। जीएस बाली ने कहा कि केंद्र में प्रदेश के दो दिग्गज नेता भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पदासीन होने के बावजूद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का काम आगे नहीं बढ़ पाया है। जिसका खाामियाजा यहां के छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों का उनकी मांगों के लिए संघर्ष आमतौर पर सोशल मीडिया पर भी देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की गुटबाजी का खामियाजा सीयू के छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।&nbsp;</p>

<p>पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार होने के चलते यह एक उचित समय है कि हम सीयू का समाधान करवा लें। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस सरकार के साथ है। जीएस बाली ने कहा कि भाजपा राज में महंगाई और बेराजगारी चरम पर है। आज सिलेंडर के दाम एक हजार के पार हो गए हैं और डीजल के दामों में भी काफी इजाफ हो गया है, लेकिन केंद्र और भाजपा सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।&nbsp;</p>

<p>जीएस बाली ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और अन्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के बावजूद प्रदेश सरकार ने एक्साइज ड्यूटी और वैट में वृद्धि कर दी है, जो कि यहां की जनता के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने प्रदेश सरकार से बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी और वैट का वापस लेने की भी सरकार से मांग की।&nbsp;</p>

<p>पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश में नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के प्रति जनता को जागरूक किया जा रहा है। आरएस बाली की नियुक्ति को लेकर सवाल पर पूर्व परिवहन मंत्री ने कहा कि जो काम करते हैं उसी की कद्र होती है। उन्होंने कहा कि जनता एक अच्छा व्यक्ति और काम देखती है। अगर रघुवीर सिंह बाली जनता के हित में काम करते हैं तो वह जरूर कामयाब होंगे।</p>

Samachar First

Recent Posts

रेणुका विधानसभा क्षेत्र को उप मुख्यमंत्री का तोहफा, 2.40 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

नाहन। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधान सभा…

7 hours ago

जानें कौन सी योजना देगी 1% ब्याज पर 20 लाख का शिक्षा ऋण

  Shimla: डॉ. वाईएस परमार ऋण योजना को सुक्‍खू सरकार ने विस्‍तार दिया है। योजना…

8 hours ago

28 सितंबर को शांतिपूर्ण प्रदर्शन, फैसला न आने पर जेल भरो आंदोलन

  Shimla: संजौली अवैध मस्जिद विवाद शांत नहीं हुआ है। 28 सितंबर को देवभूमि संघर्ष…

9 hours ago

कंगना का कांग्रेस पर करारा वार: कांग्रेस को बच्चे पालने का शौक, पप्पू और बहन की हरकतें बचकानी

  Mandi: मंडी के गोहर में एक कार्यक्रम में सांसद कंगना ने कांग्रेस के शीर्ष…

9 hours ago

पीएम मोदी कर रहे बदनाम, हिमाचलआर्थिक तंगी से नहीं जूझ रहा: डिप्टी सीएम

  Sirmour: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश…

10 hours ago

स्वच्छ रहेगा घर, नगर व पंचायत तभी तो स्वस्थ रहेगा इंसान: उषा बिरला

  Hamirpur: ग्राम पंचायत दडूही में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा…

10 hours ago