अपने पहले दिल्ली दौरे पर गए सीएम जयराम ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सीएम ने बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों से, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वित्त मंत्री अरूण जेटली के साथ भी शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं से हिमाचल के हितों को लेकर भी चर्चा की।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रियों ने हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।
गौरतलब है कि जयराम ठाकुर ने 27 दिसंबर बुधवार को शिमला में सीएम पद की शपथ ली थी। वहीं, अमित शाह ने मुलाकात के दौरान कहा कि मुझे सीएम जयराम पर पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में प्रदेश की बीजेपी सरकार विकास और प्रगति के नए मापदंड स्थापित करेगी।