सोमवार को दिल्ली में होने वाली मुख्यमंत्रियों परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मानसून सत्र में भाग लेने के बाद उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश में भारी बरसात से हुए नुक्सान की विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगें। इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
बरसात के चलते हुए नुक्सान से निपटने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से 200 करोड़ रुपए की अंतरिम राहत मांगी है। इस बार प्रदेश में बरसात से लगभग एक हजार करोड़ का नुकसान हुआ है और राज्य सरकार ने आपदा राहत राशि के तौर पर विभिन्न विभागों को 230 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। जयराम ठाकुर सदन में भी कह चुके हैं कि वह व्यक्तिगत तौर पर भी बरसात से हुए नुक्सान का मामला केंद्र के समक्ष उठाएगें।
बता दें हिमाचल में इस बार तीन दिनों तक लगातार हुई बरसात ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। शिमला में इस दौरान 117 साल की वर्षा का रिकॉर्ड प्रदेश में इस भारी वर्षा से जान व माल की व्यापक हानि हुई है। प्रदेश में करीब 35 लोगों की जानें भी गईं।