CM बोले- अपने कार्यकाल को याद करें कौल सिंह, स्वास्थ्य मंत्री रहते जो किया उसका पूरा चिट्ठा है मौजूद

<p>स्वास्थ्य घोटाले को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस्तीफा मांगने के सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह पर जोरदार हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार तो पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है, बेहतरीन काम करने के लिए पूरे देश में उनका काम नंबर वन आंका गया है। स्वयं प्रधानमंत्री ने अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी हिमाचल की तरह काम करने के लिए आह्वान किया था। मगर कांग्रेस के नेताओं को यह रास नहीं आ रहा है। यह बात मुख्यमंत्री ने पहली बार कोरोना महामारी के चलते मंडी के पत्रकारों के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए कही।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने कौल सिंह ठाकुर से कहा कि वह अपने समय को याद कर लें तब स्वास्थ्य विभाग में क्या क्या होता रहा है, इसकी पूरा चिट्ठा हमारे पास मौजूद है।&nbsp; आक्सीजन गैस प्लांट का मामला हो या दूसरे एक से एक घोटाले सरकार के पास पूरी फाइल मौजूद है। मंडी में स्टोन क्रशर से किस तरह से पहाड़ को खोखला, नंगा और छलनी कर दिया जो दूर दूर तक नजर आता है। बिजली के बिल में क्या क्या किया गया, कितना बिल अभी भी पैडिंग है जो सरकार को दिया ही नहीं गया, कितनी वसूली उनसे की जानी है यह भी सब जानते हैं।</p>

<p>उन्होंने कहा कि कौल सिंह जो उपर तक पैसा जाने की बात करते हैं वह शायद अपने समय का ही जिक्र कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कौल सिंह से कहा कि वह आपका दौर था जब इस तरह का चलता था । अब इसकी बातें न करें, इस समय तो यहां पर जयराम ठाकुर बैठे हैं जिनके होते हुए भ्रष्टाचार की बात सोचना भी संभव नहीं है। जिसने करने की कोशिश की उसे अलग थलग कर दिया गया है।</p>

<p>मुख्यमंत्री ने कहा कि न जाने विपक्ष के लोग कोविड काल में भी क्या हसरतें तलाश कर रहे हैं। आजादी के 70 साल बाद मंडी को मुख्यमंत्री मिला है मगर कुछ नेताओं की न जाने क्या विवशता है, क्यों फ्रस्टेशन का शिकार हैं। इस समय जो आपदा आई है ऐसी आज तक किसी भी मुख्यमंत्री के काल में नहीं आई, मगर विपक्ष में जो इसे लेकर गंभीरता होनी चाहिए थी वह नहीं दिख रही है। विपक्ष को जो इस आपदा की घड़ी में सहयोग करना चाहिए, मदद करने और इसके लिए प्रेरित करने का काम करना चाहिए। लेकिन सरकार के बारे में टिप्पणियां की जा रही हैं, फेक लैटर लिखाए जा रहे हैं, राजनीति की जा रही है।</p>

<p>जयराम ठाकुर ने पूरी तरह से सपष्ट करते हुए कहा कि संकट के दौरान कोई व्यक्ति अपने मुनाफे के लिए काम करता है तो इससे ज्यादा गैर जिम्मेदाराना काम व पाप और कोई नहीं हो सकता। वेंटीलेटर मामले में भी उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लोगों को गुमराह किया जा रहा है। जबकि हिमाचल सरकार ने सब राज्यों से कम कीमत पर वेंटीलेटर खरीदे हैं। जिसने इसे लेकर गलत प्रचार किया था वह इसके लिए माफी भी मांग चुका है।</p>

<p><span style=”color:#c0392b”><strong>हिमाचल में कुछ फार्मा कंपनियां कोरोना वैक्सीन बनाने के करीब</strong></span></p>

<p>मुख्यमंत्री ने कहा कि दवा निर्माण में हिमाचल प्रदेश एशिया में नंबर वन है, दुनिया भर में दवाईयां भेजी जा रही हैं, कई कंपनियां दवाईयां बना रही हैं, एक दो कंपनियां तो कोरोना की वैक्सीन और दवा तैयार करने की स्टेज तक जा पहुंची हैं, अभी इसका खुलासा करना सही नहीं है मगर जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है।</p>

Samachar First

Recent Posts

विक्रमादित्य की चेतावनी: कंगना माफी मांगें, वरना मानहानि का सामना करें

  Shimla: मंडी से सांसद कंगना रनौत के बयान पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह पलटवार किया…

18 mins ago

सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक तापमान, 26 तारीख से बारिश की उम्मीद

  Shimla: प्रदेश में बीते 3 दिन से सूरज चमक रहा है। इससे सितंबर माह…

1 hour ago

शिमला-बिलासपुर हाईवे पर भूस्खलन, यातायात प्रभावित

Solan: शिमला-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-205 पर दाड़लाघाट के कराड़ाघाट के समीप साफ मौसम में ही पहाड़ी…

2 hours ago

PCC Meeting: सीएम की उपस्थिति पर संशय, डिप्टी सीएम नहीं होंगे

Shimla:कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कुछ ही देर में कांग्रेस भवन में…

2 hours ago

शिमला में छुट्टियां बीताकर सोनिया और राहुल लौटे, अब दिल्ली की राह

Shimla: हिमाचल की राजधानी शिमला के मशोबरा में छुट्टियां बीताकर आज सुबह सोनिया गांधी और…

3 hours ago

सितम्बर 23 का राशिफल, क्या कहती हैं आपकी राशि?

आज का राशिफल 23 सितम्बर 2024 , सोमवार मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू,…

3 hours ago