<p>दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 11 दिन तक दिल्ली में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान जयराम ठाकुर ने दिल्ली के 25 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर कई जनसभाओं को संबोधित भी किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिन 25 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुनाव प्रचार किया था उनमें बीजेपी सिर्फ 3 विधानसभा क्षेत्रों में ही जीत दर्ज कर पाई है।</p>
<p>जिन तीन विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है उनमें से रोहिणी, बदपुर और गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र शामिल है। इसी के साथ आपको बता दें कि रिठाला विधानसभा क्षेत्र यहां पर जयराम ठाकुर ने तो चुनाव प्रचार किया ही था इसके साथ ही सांसद अनुराग ठाकुर का विवादित बयान भी यहीं पर आया था। लेकिन इतने बड़े बयान के बाद भी बीजेपी को रिठाला विधानसभा क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा और यहां पर बीजेपी को 74001 पड़े ।</p>
<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे की बात करें तो उन्होंने अपने चुनाव के 11 दिन के दौरे में तुगलकाबाद, देवली, कालका ओखला,प टपड़गंज, मोती नगर, रिठाला, विकासपुरी, मटियाला, तिलक नगर ,पालम, बुराड़ी , उत्तम नगर, करोल बाग, त्रि नगर, मॉडल टाउन, पटेल नगर और शुक्र बस्ती में भी जनसभा की लेकिन इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। इनमें से सबसे अधिक जनसभाएं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मॉडल टाउन में की उसके बाद तिलक नगर में भी उन्होंने 3 जनसभाएं की थी ।</p>
<p>बताया जा रहा था कि करीब 800000 हिमाचल का मतदाता दिल्ली में रहता है और उसी मतदाता को मोटिवेट करने के लिए हिमाचल बीजेपी के दिग्गज नेता वहां पर कमान संभाले हुए थे। लेकिन नतीजा पूरी तरह आप के पक्ष में ही जाता नजर आया । वहीं प्रदेश में अगर हम सोशल मीडिया की बात करें तो सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पूरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री से लोग सवाल कर रहे हैं कि अगर आपने केजरीवाल की तरह हिमाचल प्रदेश में लोगों के विकास के लिए काम नहीं किए तो हिमाचल में भी बीजेपी को आने वाले समय में नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।</p>
Youth empowerment Himachal Pradesh: धर्मशाला में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा आयोजित ‘झलक ए…
प्राइवेट पार्टियों को जारी किए आदेश, सरकारी पार्टियों को 30 नवंबर तक पूरी पेमेंट देने…
शिमला के रोहड़ू के अन्द्रेव्ठी गांव की रहने वाली शिव्या बालनाटाह ने विश्व रिकॉर्ड…
Transfer: हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन तहसीलदारों और छह नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी…
Shri Ramarch Mahayajna Mandi: मंडी के पड्डल मैदान में नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ व…
Martyr Suresh Kumar Final Rites: मंडी जिले के बग्गी गांव (तुंगल) में शहीद हवलदार सुरेश…