पॉलिटिक्स

चुनाव संबंधी अनुमतियां मिलेंगी ऑनलाइन, 48 घंटे पहले करना होगा आवेदनः DC ऊना

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आगामी विस चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित कराने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आज ऊना में एक बैठक की.

बैठक में उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि चुनावी गतिविधियों जैसे कि राजनीतिक सभा, जुलूस, वाहन, लाउडस्पीकर व नुक्कड़ नाटक की अनुमतियां ऑनलाइन प्रदान की जाएगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने सुविधा (suvidha.eci.gov.in) वेबसाइट पिछले वर्ष आरंभ की है तथा आगामी विस चुनाव में 13 प्रकार की अनुमतियां इसी वेबसाइट के माध्यम से प्रदान की जाएंगी.

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनुमति के लिए कम से कम 48 घंटे पूर्व आवेदन करना होगा, ताकि उस पर समय सीमा के भीतर कार्यवाही की जा सके. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सुविधा वेबसाइट पर नामांकन तथा शपथ पत्र दाखिल किया जा सकेगा तथा इसके इस्तेमाल से गलतियां भी कम होंगी.

इसके अतिरिक्त राघव शर्मा ने कहा कि सभी राजनीतिक दल आदर्श आचार संहिता की अनुपालना में सहयोग दें तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर प्रशासन की कड़ी नज़र रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि अवेहलना करने पर चुनाव आयोग कड़ी कार्रवाई कर सकता है.

उपायुक्त ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग ने सी-विजिल नामक एक मोबाइल ऐप भी तैयार की है, जिससे मतदाताओं को लुभाने के मामलों पर नजर रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई शिकायतकर्ता अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहता है, तो पूरी गोपनीयता बरती जाएगी. ऐप में गोपनीय शिकायत करने का भी प्रावधान है.

वहीं, उपायुक्त  ने कहा कि शिकायतकर्ता किसी भी प्रकार के प्रलोभन की तस्वीरें या वीडियो ऐप पर अपलोड कर सकता है तथा शिकायत मिलने के बाद निश्चित समय सीमा के भीतर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुविधा वेबसाइट तथा सी-विजिल ऐप के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई.

Vikas

Recent Posts

जनता पेयजल को तरसती रही, राजेंद्र राणा सरकार गिराने की साजिश रचते रहे

-मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राणा की गृह पंचायत की पेयजल समस्या सुलझाई -कैप्टन रणजीत सिंह…

45 mins ago

सुजानपुर में भाजपा को कुनबा संभालना हो रहा मुश्किल

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों में आस्था जता रहे भाजपाई  मतदान की तारीख…

1 hour ago

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य नोडल अधिकारियों के साथ की मीटिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने आज यहां सभी राज्य नोडल अधिकारियों को चुनाव व्यय…

1 hour ago

संसदीय क्षेत्रों में 3 और विस उप-चुनावों के लिए 4 नामांकनों की वापसी

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी दी कि आगामी लोकसभा तथा विधानसभा…

1 hour ago

मुल्थान जैसे घटनाएं रोकने को गंभीर प्रयास करे प्रदेश सरकार, जांच हो: आनंद शर्मा

धर्मशाला(कांगड़ा), 17 मई: जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र मुल्थान में एक पनबिजली परियोजना की टनल…

17 hours ago

जनसेवा नहीं, धन सेवा के लिए राजनीति कर रहे राजेंद्र राणा: मुख्यमंत्री

सुजानपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा…

17 hours ago