नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 जनवरी को राष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेंगी. मुर्मू पहली आदिवासी महिला हैं जो देश के सबसे उच्च पद के लिए सोमवार सुबह 10.15 बजे शपथ लेंगी. शपथग्रहण समारोह दिल्ली के संसद भवन सेंट्रल हॉल में आयोजित किया जाएगा.
इस दौरान राज्यसभा के सभापति, प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायधीश, लोकसभा अध्यक्ष, केन्द्र सरकार के मंत्री, राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्रियों, राजनयिक मिशनों के प्रमुख, संसद के सदस्य, केन्द्र सरकार के असैनिक और सैन्य अधिकिरियों के मौजूद रहने की उम्मीद है. संविधान के अनुच्छेद 60 के तहत नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को देश के मुख्य न्यायाधीश शपथ दिलाते हैं. इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी और फिर नए राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा
वहीं, दूसरी तरफ द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत से एनडीए में खुशी की लहर देखी जा रही है, तो वहीं देश के सभी राज्यों के नेताओं ने उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी है और खुशी जाहिर की है. अब 25 जुलाई को पद और गोपनीयता का शपथ लेने के बाद मुर्मू संविधान के सर्वोच्च पद को सुशोभित करेंगी.