Follow Us:

कांग्रेस के समय पेयजल और सिंचाई योजनाओं पर लग गया था पूर्ण विराम: महेंद्र सिंह

पी. चंद |

जोगिंदर नगर में प्रदेश के सिचांई एंव जनस्वास्थ्य,राजस्व, सेनिक कल्याण तथा बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर का पहुंचने पर जोगिंदर नगर के विधायक और उनके समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सिचांई एवं जनस्वास्थ्य, राजस्व, सैनिक कल्याण तथा बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत ऐशियन डवलमैन्ट बैंक से 1 हजार करोड, वृक्ष के पांच देशों से 900 करोड तथा फ्रांस के एएफडी बैंक से 500 करोड रुपये खर्च किये जायेगें जिससे पेयजल, सिंचाई तथा सिवरेज योजनाओं को पूरा किया जायेगा। महेन्द्र सिंह ने यह बातें बुधवार को जोगेंद्रनगर एथलीट सेन्टर के प्रशिक्षु एथलीट तथा उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कही। 

मंत्री ने पूर्व कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुये कहा कि कांग्रेस सरकार के समय पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर पूर्ण विराम लग गया था, सारे स्टोर खाली थे अब लेकिन जयराम सरकार के समय लाखों नहीं करोडों की पेयजल योजनाऐं शुरू की गयी है। जहां तक जोगेंद्रनगर शहर की बात है जोगिंद्रनगर में पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर 169 करोड रू खर्च किये जा रहे है जिससे लोगों की पेयजल व सिंचाई की समस्या का समाधान होगा। महेन्द्र सिंह ने कहा कि जोगिंदरनगर शहर को भी नई पेयजल योजना मिलेगी जिसका निकट भविष्य मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिलान्यास करेगें। 

महेन्द्र सिह ने विधायक प्रकाश राणा की प्रंशसा करते हुये कहा कि वह बतौर विधायक कोई वेतन व भत्ते नहीं लेते है एक  आजाद विधायक होने के नाते भी उन्होनें जोगेंद्रनगर में आईपीएच का डिवीजन,निगम का डिपो,सबतहसील, आईटीआई, लड़ भडोल सिविल अस्पताल का दर्जा दिलाना, इनकी मुख्यमंत्री से नजदीकियोंं को दशार्ता है। जिस तरह प्रकाश राणा लोगों की सेवा कर रहे है उससे साफ जाहिर है कि प्रकाश राणा लम्बी रेस के घोडे है।