Follow Us:

मुझे टारगेट करने का किया जा रहा प्रयास, पुलिस की जांच में कर रहा हूं पूरा सहयोग: रविंद्र रवि

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश बीजेपी के पूर्व में मंत्री रहे और वरिष्ठ बीजेपी नेता रविंद्र रवि इन दिनों जांच के घेरे में है। आज पालमपुर में एक संस्था के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पत्र पिछले 22 दिन से मीडिया में वायरल हुआ है। और जांच इस बात की होनी चाहिए थी कि यह लेटर किस लिए डाला गया है। और जिस विषय को लेकर डाला गया है उस विषय की जांच होनी चाहिए थी । इस जांच के माध्यम से मुझे एक तरह से टारगेट करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि यह पत्र बीजेपी में भूचाल लेकर आया हुआ है । और इस पत्र में न सिर्फ मौजूदा सरकार के दो मंत्री बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार उंगली उठी हुई है। यही कारण है कि शांता कुमार इस सारे मामले को लेकर पूरी तरह जांच की बात कर रहे हैं। और यही कारण है कि सरकार भी अब अपने ही नेताओं के खिलाफ जांच बिठाने में जुटी हुई। रविंद्र रवि ने कहा कि यह एक अच्छा एक्सपीरियंस है कि कांग्रेस सरकारों में हम लोगों की न कभी आरोप लगे और न ही कोई जांच की। लेकिन अब सत्ता में हमारी सरकार है और जिनके ऊपर आरोप लगे हैं उनकी जांच नहीं हो रही है। लेकिन मुझे जरूर सारे विषय पर टारगेट किया जा रहा है।