Follow Us:

दवाब में झुकी सरकार, शराब की कीमत नहीं होगी कम

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

 शायद हिमाचल प्रदेश की जनता ने पहली बार देखा और सुना होगा। हिमाचल प्रदेश में मौजूदा भाजपा सरकार में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि कैबिनेट फैसला लेती है। जनता और विपक्ष का दबाव पड़ता है और फैसले वापस हो जाता हैं। इसी तरह का एक और फैसला सरकार ने लिया है। जिसमें प्रदेश में शराब की नीति में परिवर्तन की बात कही गई थी।

इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश में रात को 2  बजे तक शराब की बिक्री भी कैबिनेट में मंजूरी दी थी। लेकिन प्रदेश की जनता के भारी विरोध और विपक्ष ने जब इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया तो सरकार ने इस फैसले को वापस ले लिया है

इतना ही नहीं अब पर्यटन स्थलों पर शराब की बिक्री रात को 2 बजे से कम कर के 12  बजे तक कर दी है। पिछले कल सरकार ने इस बारे में स्पष्टीकरण दिया है। हालांकि बताते चलें कि अभी तक सरकार ने कैबिनेट में जरूर इस नीति को पास किया था। लेकिन आधिकारिक रूप से किसी तरह की नोटिफिकेशन सरकार शराब के दाम गिराने को लेकर नहीं हुई थी। वहीं, शराब से आने वाली आय प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है और करीब 20 फ़ीसदी प्रदेश के कुल बजट में शराब से आने वाली आय होती है।