<p>हाल ही में प्रदेश सरकार ने डिपुओं में मिलने वाले सरसों तेल के दाम में 57 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। अब उपभोक्ताओं को डिपुओं में मिलने वाले तेल के लिए 160 रुपये चुकाने पड़ेगें जो बाजारों के मुकाबले महंगा है। सरकार के इस फैसले को लेकर प्रदेश की जनता ने सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई है। सोशल मीडिया पर सरकार की किरकिरी होने के बाद अब खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग का बयान सामने आया है।</p>
<p>खाद्य आपूर्ति मंत्री ने अपने किये का सारा ठीकरा विपक्ष के सिर फोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस नेता कोरोना महामारी के दौरान ओछी राजनीति कर रहे हैं। सरकार कोरोना संकट के दौर में लोगों की हर संभव सहायता कर रही है, लेकिन कांग्रेस नेता उल-जलूल आरोपों की आड़ में अपनी राजनीति चमकाने के अवसर खोज रहे हैं। कांग्रेस नेता हर पल मंहगाई का राग अलापते रहते हैं। लेकिन जब देश में यूपीए की सरकार के समय खाद्यान्न की कीमतें आसमान छू रही थीं और दालें 150-300 रुपये प्रति किलो के भाव से बाजार में मिलती थी, तब उन्हें मंहगाई नजर नहीं आती थी। आज कोरोना महामारी के संकट के दौरान भी उस समय की तुलना की जाए तो खाद्य पदार्थों के भाव बहुत कम हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय जब खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे थे तो किसी भी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता को मंहगाई नजर नहीं आती थी।</p>
<p>मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में मंहगाई पर लगाम लगाने के लिए सकारात्मक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से प्रदेश की जनता को सब्सिडी प्रदान करके राहत प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों में खाद्य आपूर्ति निगम बीपीएल परिवारों को उड़द, मलका और मूंग साबूत दालें बाजार मूल्य से लगभग 30 रुपये प्रति किलो सस्ती तथा एपीएल परिवारों को बाजार मूल्य से 20 रुपये प्रति किलो सस्ती दर पर मुहैया करवाई जा रही हैं। बीपीएल परिवारों को चीनी 13 रुपये प्रति किलो व एपीएल को 30 रुपये के हिसाब से उपलब्ध करवाई जा रही है इसके अतिरिक्त, सरसों का तेल बाजार मूल्य से 20 से 30 रुपये सस्ता और बीपीएल परिवारों को रिफाइण्ड तेल बाजार मूल्य से लगभग 35 रुपये सस्ता मुहैया करवाया जा रहा है। आटा व चावल पर सभी राशन कार्ड धारकों को सब्सिडी प्रदान की जा रही है।</p>
<p>राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि विपक्ष के नेता दुष्प्रचार करके आम लोगों को गुमराह करने का प्रयास करे हैं परन्तु जनता व्यावहारिक रूप से सब देख रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी, कोरोना जैसी महामारी के भयानक संकट की घड़ी में भी प्रदेश के हितों की रक्षा करने के बजाए राजनीतिक हित साधने में जुटी है, परन्तु उनके नापाक मनसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।</p>
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर गांधी चौक में रक्तदान…
Kangra Assault Case: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा…
Himachal Gobar Samriddhi Yojana: हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसान पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने…
Himachal Drug-Free Campaign: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि…
Theoj Water Scam Investigation: जिला शिमला के ठियोग विधानसभा क्षेत्र में पानी के कथित गड़बड़झाले…
ईडी ने मानव भारती विवि सोलन से जुड़े फर्जी डिग्री मामले में अशोनी कंवर की…