हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव के लिए बंपर वोटिंग देखने को मिली और मतदान करीब 75 प्रतिशत तक पहुंच गया है. अभी बैलेट पेपर से किए गए मतदान की गिनती होनी बाकि है. इसलिए मत प्रतिशतता 77 फीसदी तक पहुंच सकती है.
सबसे अधिक मतदान दून विधानसभा क्षेत्र में 85.2 फ़ीसदी रहा, जबकि सबसे कम62.53 प्रतिशत मतदान शिमला शहरी में रहा. मतदान के मामले में सिरमौर जिला सबसे अव्वल रहा, जहां 78.00 प्रतिशत मतदान हुआ है और सबसे कम वोट कांगड़ा जिले में 71.05 प्रतिशत पड़े़. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 2017 में 75.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.
जिन विधानसभा क्षेत्रों में कम मतदान हुआ है, उनमें शिमला शहरी में 62 फ़ीसदी, बैजनाथ में 63 फ़ीसदी और जयसिंहपुर में 65 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है। उधर, जिलाबार आंकड़ों की बात करें, तो शनिवार देर रात तक हुए मतदान में कांगड़ा जिला में 76 फीसदी, ऊना में 77.28, चंबा में 74.02, बिलासपुर में 76.21, लाहुल-स्पीति में 77.89, हमीरपुर में 71.18, मंडी में 75.17, कुल्लू में 76.88 फीसदी, सोलन 75.10, सिरमौर 72.35, शिमला 72.05 व किन्नौर में 70.23 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि अभी इन आंकड़ों में परिवर्तन संभावित है.