Follow Us:

शीतकालीन सत्र में आए हैं 434 प्रश्न, स्पीकर ने कहा, सभी के जवाब होंगे टेबल

मनोज धीमान |

धर्मशाला में शीतकालीन सत्र शुरु होने से पहले स्पीकर राजीव बिंदल ने पत्रकारों को सत्र के बारे में जानकारी दी । 6 दिन चलने वाले इस सत्र में कुल 434 प्रश्न आए हैं । इनमें 36 पोस्टपोंड सवाल हैं । जिन पर सबसे पहले चर्चा होगी।

इस सत्र के दौरान नियम 62 के तहत 6 और  130 के अंतर्गत 13 मामले आये है । स्पीकर राजीव बिंदल ने बताया कि जब से सवाल आनलाइन आने लगे हैं । तब से सवालों की संख्या बढ़ी हैं । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जितने भी सवाल इस सत्र के लिये आये हैं, सभी सवालों के जवाब टेबल होंगे । गुरुवार को प्राइवेड मेंबर डे होगा । जिस दिन अलग अलग मामलों पर चर्चा होगी।

434 पश्नों में ज्यादातर सवाल सड़क, पेयजल, रिक्त स्थानों के विषय में, हेल्थ, समाज कल्याण, 118, इंवेस्टर मीट पर आये हैं । स्पीकर ने उम्मीद जतायी है कि ये सत्र अच्छी होगी ।  सभी सवालों पर अच्छी चर्चा होगी । सत्तापक्ष  सभी सवालों का जवाब देगी । वहीं, विपक्ष भी प्रदेश हित के मुद्दों को जोर शोर से उठायेगा ।

सत्र सुचारु रुप से चले इसके लिये सोमवार सुबह संसदीय कार्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के साथ स्पीकर की बैठक होगी । इसमें विपक्ष की ओर से कोई सुझाव आता है तो उस पर गंभीरता से विचार किया जायेगा । स्पीकर ने आशा जतायी है कि सत्र को बेहतर तरीके से संचालित करने में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपना योगदान देंगे।