Follow Us:

‘सत्र में कांग्रेस ने राजनीतिक मंशा से उठाए सवाल तो दिया जाएगा करारा जवाब’

रिषभ चौधरी |

मंडी पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस की भंग हुई कार्यकारिणी पर तंज कसा। एक सवाल के जवाब में जयराम ठाकुर ने कहा कि आजकल कांग्रेस में पूरी एकजुटता है, क्योंकि संगठन में सिर्फ एक ही अध्यक्ष बचा है जबकि बाकी संगठन गायब हो गया है। शीतकालीन सत्र के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि विपक्ष ने राजनीतिक मंशा के साथ सवाल उठाए तो उनका सही ढंग से जबाव दिया जाएगा।

विधानसभा का शीतकालीन सत्र 9 से 14 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा और इसके लिए पक्ष तथा विपक्ष की तरफ से कई सवाल आए हैं। सरकार पूरी तैयारी के साथ विधानसभा सत्र में जाने वाली है। गुड़िया प्रकरण पर शांता के बयान पर जयराम ठाकुर ने कहा कि शांता कुमार ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं और भावनाएं व्यक्त करने का अधिकार सभी को है। सरकार गुड़िया के परिजनों से भी मिली थी। सीबीआई मामले की जांच कर चुकी है और अभी यह मामला न्यायलय में विचाराधीन है। इसलिए सरकार अपने स्तर पर इसमें और क्या कर सकती है इस पर पूरी गंभीरता से विचार किया जाएगा।