चीन के वुहान में जब कोरोना वायरस फैल रहा था उस वक़्त हिमाचल में 27 फरवरी तक 175 लोग वुहान से पहुंच चुका थे। ये जानकारी हिमाचल विधानसभा में ठियोग के विधायक राकेश सिंघा के सवाल के जवाब में आई थी।
जवाब में ये भी बताया गया कि इन सभी लोगों की कोई खून की जांच नहीं की गई। हां इनको होम क्वारंटाइन में रखा गया। राकेश सिंघा ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार कोविड -19 को लेकर कभी गंभीर नहीं रही और न ही अब गंभीर है।