Follow Us:

निजी बस ऑपरेटरों का भी ख्याल रखे सरकार, डिस्टेंसिंग में कैसे होगा लाभ: GS बाली

डेस्क |

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने बसें चलाने पर चल रही ख़बरों का हवाला देते हुए ख़ेद जताया है। जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश में मौजूदा वक़्त में मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में कुछ समय तक औऱ इंतजार कर लें। कुछ दिन में अग़र स्थिति सभल जाएगी तो विभाग जरूर बसें चलाए। मौजूदा समय में अग़र मामले बढ़े तो प्रदेश के लिए ख़तरे की बात हो जाएगी।

इसके साथ ही परिवहन विभाग डिस्टेंसिंग के साथ बसें चलाने की बात कह रहा है। ऐस में निजी बस ऑपरेटर वर्तमान किराये पर बसें चलाने पर चिंतित है। ऐसे में सरकार किराया बढ़ाकर जनता पर बोझ न डाले और डीज़ल पर वैट कम करे निजी ऑपरेटरों को राहत दे। सालान जमा होने वाले टैक्स को भी कम किया जाए ताकि डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन्हें कुछ आमदनी हो सके।