लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र हिमाचल प्रदेश कांग्रेस से टिकटार्थियों के दर्जनों आवेदन मिल रहे हैं। लेकिन इसी बीच टिकट की होड़ में अब आवेदनकर्ताओं ने हाईकमान से दो टूक कहना शुरू कर दी है। हमीरपुर संसदीय सीट से दावेदारी करने वाले कर्नल बीसी लगवाल ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान के पास जो आवेदन आए हैं, उसी में से किसी को टिकट दी जाए। अग़र ऐसा नहीं होता है तो पार्टी आवेदनकर्ताओं के पैसे वापस दे।
साथ ही कर्नल ने कहा कि 1996 में एक पूर्व सैनिक ने हमीरपुर की सीट कांग्रेस के लिए जीती थी। अब एक फ़ौजी ही इस सीट को बीजेपी से छीन सकता है। उन्होंने कहा कि वह 35 साल फ़ौज में रहे और शौर्य चक्कर का सम्मान प्राप्त किया। पार्टी हाईकमान अगर पूर्व सैनिक को टिकट देती है तो हमीरपुर संसदीय सीट बीजेपी से छीनी जा सकती है। याद रहे कि कांग्रेस हाईकमान ने चारों संसदीय क्षेत्रों से आवेदन मांगे थे, जिसकी फ़ीस 50 हज़ार रुपये रखी गई है।