<p>जैसे जैसे फतेहपुर(कांगड़ा) में गर्मी प्रचण्ड हो रही है वैसे वैसे फतेहपुर मे राजनितिक पारा भी बढ़ने शुरt हो गया है। जंहा फतेहपुर भाजपा में अभी कुछ शांति दिख रही है, वहीं फतेहपुर कांग्रेस में विरोध शुरू हो गया है। लम्बे समय से फतेहपुर से टिकट के प्रबल दावेदार निशवार सिंह, राघव पठानिया, बासु सोनी , गिरधर गोपाल और सुरजकांत ने कांग्रेस की बैठक से किनारा कर आज एक नीजि पैलस में चुनाव प्रभारी औऱ वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीएस बाली से भेंट व अपना दर्द ब्यां किया।</p>
<p>उन्होंने स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया के बेटे भवानी पठानिया का विरोध करते हुए उन्हें टिकट न देने औऱ उनमे से एक को टिकट देने की अपील की है । उन्होंने फतेहपुर मे प्रेसवार्ता के दौरान भवानी पठानिया का विरोध करते हुए कहा कि भवानी पठानिया पार्टी के प्राथमिक मैम्बर तक नहीं है । उन्होंने पहले कभी पार्टी की सेवा नहीं को तो वो आज किस तरह टिकट पर अपना हक जमा रहे है ।</p>
<p>जब टिकट का समय आया तो भावनी पठानिया एक दम प्रकट हो गये । पार्टी के लिए समय देने के साथ पार्टी मे रहकर लोगों की सेवा की हो जो या पार्टी के लिए कोई काम किया हो यह कोई परिवारिक हिस्सा नहीं जो बेटे को ही मिलना चाहिए। जो लम्बे समय से पार्टी की सेवा कर रहे उनमे से किसी एक को टिकट मिल जाती तो आज उन्हें पार्टी में घुटन महसूस नहीं होती।</p>
<p> </p>
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…
Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…
Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…