<p>बीजेपी के वरिष्ठ नेता सांसद शांता कुमार ने पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल लाइन को ब्रॉडगेज करने पर बयान दिया है। धर्मशाला में मीडिया को संबोधित करते हुए शांता कुमार ने कहा कि नेरोगेज़ के विस्तार को लेकर कोई बात नहीं हुई थी। बल्कि अलग से ब्रॉडगेज बनाने पर केंद्र सरकार ने अनुमति दी थी और इसके लिए बकायदा सर्वे भी हो चुका है। केंद्रीय मंत्री ने जो भी कहा वे ग़लत घोषणा नहीं हैं, बल्कि इसमें हल्की ग़लतफहमी जरूर हुई।</p>
<p>सांसद ने कहा कि जब हमने पठानकोट से जोगिंद्रनगर-मंडी की ब्रॉडगेज की बात की थी, तो उसमें डिफेंस का भी बड़ा योगदान था। आर्मी के किसी सीनियर अफसर ने बकायदा इस पर सरकार को लेटर भी लिखा और ब्रॉडगेज लाइन बनाकर सभी आर्मी कैंप्स को जोड़ने के बात कही। इसके लिए पहला सर्वे भी हो चुका है और दूसरा अभी चल रहा है। पहली लाइन पठानकोट-जोगिंद्रनगर-मंडी के लिए होगी और मंडी को केंद्र रखकर आगे का ट्रैक मंडी से लाहौल स्पीति के लिए बनेगा।</p>
<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>क्या है मामला…??</strong></span></p>
<p>दरअसल, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने धर्मशाला में ब्रॉडगेज बनने से साफ इंकार किया था। उन्होंने कहा था कि नेरोगेज से सुंदरता बनी रहती है और इस ब्रॉडगेज नहीं किया जाएगा। इस ख़बर को मीडिया पर प्रकाशित किया गया, जिसमें शांता कुमार का सपना टूटने की बात कही गई। इसके बाद आज शांता कुमार ने खुद सारी बात साफ की कि आख़िरकार क्या कन्फ्यूज़न है…।।।</p>
<p><span style=”color:#e74c3c”><strong>चंबा में जल्द शुरू होगा सीमेंट उद्योग का काम</strong></span></p>
<p>शांता कुमार ने चंबा सीमेंट उद्योग का कार्य भी शीघ्र शुरू होने की बात करते हुए कहा कि उद्योगों के प्रति वर्तमान सरकार की नई पॉलिसी के आधार पर निवेशकों को राहत मिली है। उन्होंने उद्योग स्थापित करने के लिए नियमों में बदलाव के लिए उद्योग मंत्री का भी आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि चंबा को भारत के 25 पिछड़े जिलों में शामिल किया गया है। सरकार के नए नियमों के अनुसार सड़क और अन्य सुविधाएं सरकार मुहैया करवाएगी।</p>
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
Priyanka Gandhi Wayanad victory: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी जल्द ही हिमाचल प्रदेश के शिमला पहुंचेंगी।…
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…