<p>मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सिराज से एक ठेकेदार ने दरंग के विधायक के बेटे पर दबंगई के आरोप लगाए हैं। ठेकेदार रमेश ठाकुर का आरोप है कि दरंग के विधायक का बेटा ग़लत तरीकों से अपने लोगों को फायदा पहुंचा रहा है। यहां तक फोरलेन का काम भी उनका बेटा अपने हिसाब से करवा रहा है और अधिकारियों की धमका कर रातों-रात कंपनिया बदली जा रही है।</p>
<p>ठेकेदार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उसकी कंपनी कुठियाला कंस्ट्रक्शन दववाड़ा के पास टनल का काम कर रही थी। इस टनल का काम 55 मीटर तक पूरा भी गया था, लेकिन अचानक उसकी कंपनी को हटा दिया गया और दूसरी को काम दे दिया गया। यहां तक कि उनके काम का सारा पैसा भी नई कंपनी को दे दिया गया। आरोप लगाते हुए ठेकेदार ने कहा कि ये सब दरंग के विधायक के बेटे के कहने पर हो रहा है।</p>
<p>विधायक का बेटा फोरलेन निर्माण में लगी कंपनियों को डरा धमका कर काम करवा रहा है। हमारी कंपनी इतने समय से काम करती आ रही है, लेकिन पुरानी कंपनियों को हटाकर नई कंपनियों को काम दिया जा रहा है। ठेकेदार ने इस संदर्भ में एक शिकायत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी भेजी है और उनसे न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, इस बारे में दरंग के विधायक से बात की तो उन्होंने साफ कहा कि वे इन आरोपों को ख़ारिज करते हैं। ये सब झूठ की राजनीति की जा रही है और उनके बेटो को फंसाया जा रहा है।</p>
<p> </p>
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…
Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…
Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…