Follow Us:

3 साल से नहीं हुई हिमाचल टी बोर्ड की बैठक, कैसे आगे बढ़ेगी हिमाचली चाय?

पी. चंद |

शिमला: बीते 3 वर्षों में हिमाचल प्रदेश टी बोर्ड की एक भी बैठक आयोजित नहीं की गई. न ही चाय उद्योग के मशीनीकरण के लिए उद्योग से जुड़े लोगों के लिए कोई अनुदान दिया जा रहा है.

हालांकि प्रदेश में टी बोर्ड बनाया गया है. 25 सदस्यीय बोर्ड के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हैं. जबकि कृषि मंत्री उपाध्यक्ष और 7 विधायक इसमें शामिल किए गए हैं बावजूद इसके 3 साल से टी बोर्ड की बैठक नहीं की गई.

ये लिखित जवाब पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल के सवाल में ग्रामीण पंचायती राज मंत्री की तरफ से आया है.